अजित पवार की राज ठाकरे से मुलाकात, NCP-कांग्रेस गठबंधन में शामिल हो सकती है MNS
पवार ने मंगलवार को कहा कि वह बीजेपी-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए एमएनसी के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीति के नए समीकरण बन रहे हैं. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन में आने को बेकरार है. शरद पवार ने तो राज की एंट्री से इनकार किया था लेकिन उनके भतीजे अजीत पवार ने माना है कि गठबंधन को लेकर उनकी मुंबई में राज ठाकरे से मुलाकात हुई है.
मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा, ''हां मैं राज ठाकरे से मिला, उनकी भूमिका बीजेपी शिवसेना के खिलाफ है, हम एनसीपी कांग्रेस मिलकर उनके संदर्भ में चर्चा करें.'' राज ठाकरे पर आखिरी फैसला शरद पवार के साथ होने वाली बैठक में होगा. एनसीपी राज के लिए कांग्रेस को भी मनाने की कोशिश कर रही है.
पवार ने मंगलवार को कहा कि वह बीजेपी-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए एमएनसी के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं.
सूत्रों ने बताया कि पवार ने एमएनएस अध्यक्ष ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की. बता दें कि पहले दोनों एक दूसरे पर शब्द बाण छोड़ने के लिए जाने जाते थे. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घटना चली. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं, एनसीपी-कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी और शिवसेना से है.
महाराष्ट्र: बीजेपी विधायक की पत्नी और महिला मित्र के बीच सरेआम हुई हाथापाई
देश से पहले दल की राजनीति करने वालों ने 16वीं लोकसभा में बर्बाद किए जनहित के 442 घंटे । घंटी बजाओ