Rajasthan and Telangana Assembly Election 2023: अगले महीने जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें राजस्थान और तेलंगाना काफी खास है. राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता में वापसी करने को बेताब है. दूसरी तरफ तेलंगाना है, जहां अभी के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली भारत राष्ट्र समिति (पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति) सत्ता में है. यहां कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है.


राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. पहले 23 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए चुनाव आयोग ने इसे 25 नवंबर कर दिया. दूसरी ओर तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा. दोनों ही राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.


राजस्थान में 30 से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया


राजस्थान में चुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके बाद इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जमा कर सकेंगे. इसके बाद नॉमिनेशन फॉर्म की छंटनी होगी. प्रत्याशियों को 9 नवंबर तक नाम वापस लेने का मौका मिलेगा.


तेलंगाना में 3 से 10 नवंबर तक कर सकेंगे नॉमिनेशन


तेलंगाना में वोटिंग सबसे लास्ट में है. यहां 30 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए 3 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद प्रत्याशी 3 नवंबर से अपना नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन आयोग ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार 10 नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं. अगर किसी को अपना नाम वापस लेना है तो वह 15 नवंबर तक ऐसा कर सकता है.


ऐप से करें आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत


चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लग जाती है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी अभी आचार संहिता लगी है. इस दौरान राजनीतिक दलों, नेताओं और उम्मीदवारों को कई नियमों का ध्यान रखना होता है. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई भी होती है. अब चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने की ताकत आम लोगों को भी दी है. अगर आपके आसपास भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं तो आप चुनाव आयोग के सी-विजिल (C-VIGIL) ऐप के जरिये इसकी शिकायत कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 'मुझे भरोसा है कि...', पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को लिखा पत्र