राजस्थान: वसुंधरा के खिलाफ भारी आक्रोश, 'डैमेज कंट्रोल' नहीं कर सकते मोदी-शाह- अशोक गहलोत
उन्होंने कहा कि जनता में वसुंधरा के खिलाफ आक्रोश इतना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह किसी तरह से 'डैमेज कंट्रोल' नहीं कर सकते.
जयपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेरने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जनता में वसुंधरा के खिलाफ आक्रोश इतना ज्यादा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह किसी तरह से 'डैमेज कंट्रोल' नहीं कर सकते.
गहलोत ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ''163 सीटें मिलने के बाद भी जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया गया. लोग कह रहे हैं कि हमारा कसूर क्या है? आपने ऐसा व्यवहार क्यों किया? वसुंधरा जी के प्रति इतना गुस्सा है कि मोदीजी और अमित शाह जी आ करके भी डेमेज कण्ट्रोल नहीं कर सकते है.''
राजस्थान: अशोक गहलोत की 'गुगली', अजमेर से कांग्रेस सांसद रघु शर्मा को बताया सीएम उम्मीदवार
अशोक गहलोत ने दावा किया, ''इस चुनाव में इनका हारना और कांग्रेस की सरकार बनना निश्चित है.'' कांग्रेस के संगठन महासचिव ने कहा, ''अमित शाह ने गुजरात में मिशन 150 की बात की थी, लेकिन 90 के इर्द-गिर्द आ गए. अब राजस्थान में बीजेपी का कोई नेता मिशन 180 का नाम क्यों नहीं लेता? इसका कारण साफ है कि जनता में भारी आक्रोश है और वे यह चुनाव हारने जा रहे हैं.''
यह भी देखें