जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ रघु शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. खास बात ये है कि रघु शर्मा अजमेर के सांसद भी हैं. लेकिन उससे भी खास बात ये है कि अशोक गहलोत ने एक बयान में उन्हें सीएम उम्मीदवार तक कह दिया है. इसके बाद से ही केकड़ी सीट चर्चा में है. इलाके में रघु शर्मा को खूब जनसमर्थन भी मिल रहा है. जनता जोरदार स्वागत कर रही है. लेकिन अशोक गहलोत के एक बयान ने उनका कद और भी बड़ा कर दिया है जिसमें खुद गहलोत ने रघु शर्मा को सीएम की रेस में शामिल बताया. इसी सवाल के साथ हमने रघु शर्मा से बात की कि परिणाम आए बिना कांग्रेस में कितने सीएम उम्मीदवार बन गए हैं.


केकड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा इस सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए. लेकिन उन्होंने यह दावा जरूर कर दिया कि राज्य में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. रघु शर्मा ने वसुंधरा सरकार पर हमला करते हुए खुद की जीत का दावा भी किया.


बता दें कि रघु शर्मा उपचुनाव में अजमेर से सांसद चुने गए थे. जीत के बाद उन्हें राहुल गांधी ने दिल्ली बुलाकर बधाई दी थी और अब फिर से उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. उन्हें राजस्थान कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष भी बनाया है. लेकिन मुकाबला इस बार कांटे का हो सकता है. बीजपी के प्रत्य़ाशी भी दिन और रात गांव में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं और उन्हें भी लोगों का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है.


राजस्थान: सीएम राजे की बहू ने संभाली प्रचार की कमान, कहा- 'जो वसुंधरा से टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा'


जीत को लेकर बीजेपी के भरोसे की वजह जातीय गोलबंदी भी हो सकती है. राज्य में करीब-करीब हर समाज के लोगों को साधने की कोशिश हो रही है. बीजेपी ने रघु शर्मा के खिलाफ मौजूदा एमएलए का टिकट काटकर मौजूदा पार्षद राजेन्द्र विनायका को चुनावी मैदान में उतारा है.


यहां देखें वीडियो