Rajasthan Election 2023: राजस्थान के नए विधायकों में करीब 22% पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले, जानिए कौन हैं सबसे अमीर और गरीब MLA
Election 2023: बीजेपी के 115 विधायकों में से कम से कम 24 यानी 21 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कांग्रेस के 69 विधायकों में से 16 यानी 23 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने के बाद पिछले 9 दिनों से नया मुख्यमंत्री चुनने की कवायद जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि एक से दो दिन में नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी ने 199 सीटों में से कुल 115 पर जीत दर्ज की है.
वहीं, इस बार चुनाव में बीजेपी की सीटों में बढ़ोतरी के साथ-साथ विधानसभा में दागी विधायकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. राजस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों में से कम से कम 22 फीसदी एमएलए के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह 2018 विधानसभा की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है.
2018 में 14 प्रतिशत विधायकों पर दर्ज थे गंभीर मामले
असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनए गए 199 सदस्यों में से 44 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2018 में 28 विधायकों यानी कुल 199 में से 14 प्रतिशत ने अपने हलफनामे में उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी. इस बार चुने गए विधायकों में से कम से कम एक पर हत्या के आरोप से संबंधित मामला दर्ज है, जबकि कम से कम 6 पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले दर्ज हैं.
31 फीसदी MLA पर दर्ज हैं सामान्य आपराधिक केस
जीतने वाले उम्मीदवारों में से कम से कम 61 यानी 31 फीसदी ने अपने खिलाफ सामान्य आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. 2018 में यह संख्या 46 यानी कुल 23 फीसदी थी. बीजेपी के 115 जीते हुए विधायकों में से कम से कम 24 यानी 21 फीसदी ऐसे हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, कांग्रेस के 69 जीते विधायकों में से 16 यानी 23 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. सामान्य आपराधिक मामलों की बात करें तो बीजेपी के 115 में से 35 यानी 30 फीसदी विधायकों के खिलाफ सामान्य आपाराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के मामले में यह संख्या 20 है.
85 पर्सेंट विधायक हैं करोड़पति
क्राइम से अलग संपत्ति की बात करें तो कुल 199 नवनिर्वाचित विधायकों में से कम से कम 169 यानी 85 प्रतिशत करोड़पति हैं. 2018 में करोड़पति विधायकों की संख्या 158 थी. सबसे ज्यादा 101 करोड़पति विधायक बीजेपी के पास हैं. कांग्रेस के 69 निर्वाचित विधायकों में से 58 यानी 84 प्रतिशत करोड़पति हैं. आठ निर्दलीय विधायकों ने भी एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. कम से कम 78 विधायकों के पास पांच करोड़ रुपये और उससे अधिक की संपत्ति है.
ये हैं सबसे अमीर और गरीब विधायक
बीकानेर की पूर्व राजकुमारी भाजपा की सिद्धि कुमारी 102 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायक हैं. हनुमानगढ़ के अभिमन्यु सबसे कम संपत्ति वाले विधायक हैं, उनकी कुल संपत्ति महज 157094 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Suspense over CM: राजस्थान में 1 साल के लिए सीएम का पद क्यों मांग रहीं वसुंधरा राजे? जानें