राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की 31 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा की 200 में से 131 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची कुछ दिनों पहले ही घोषित कर दी थी. दोनों लिस्ट को मिलाकर बीजेपी ने अब तक 162 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
नई दिल्ली: बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा के लिए सात दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की दूसरी लिस्ट में 31 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा की 200 में से 131 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची कुछ दिनों पहले ही घोषित कर दी थी.
BJP releases the second list of 31 candidates for #RajasthanAssemblyElections2018 pic.twitter.com/SXdMro6Z1U
— ANI (@ANI) November 14, 2018
दूसरी लिस्ट में गंगानगर से विनीता आहूजा, बीकानेर पश्चिम से गोपाल जोशी, दूदू से प्रेमचंद बैरवा, जैसलमेर से सांग सिंह भाटी, बांसबाड़ा से अखड़ू महिरा, नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह, जहाजपुर से गोपीचंद मीणा, केशवराय पाटन से चन्द्रकान्ता मेघवाल और रतनगढ़ से अभिनेष महर्षि को टिकट दिया गया है.
दोनों लिस्ट को मिलाकर बीजेपी ने अब तक 162 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 25 नए चेहरों को टिकट दिया था. साथ ही पहली सूची में 85 मौजूदा विधायकों को भी जगह दी गई थी. पूरे प्रदेश में सात दिसंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.
यह भी देखें