जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र गुरुवार को जारी करेगी. पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी इस दस्तावेज को जारी करेंगे. सत्तारूढ़ बीजेपी ने अपना घोषणापत्र मंगलवार को जारी किया.


गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में सरकार बनने पर किसानों का कर्ज दस दिन में माफ करने की बड़ी घोषणा पहले ही कर चुके हैं. राहुल ने कहा ने कर्ज माफी का वादा करते हुए कहा था कि अगर राजस्थान में हमारी सरकार बनती है तो हम 10 दिन में किसानों कर्ज माफ कर देंगे. हमारी पार्टी ने पंजाब और कर्नाटक में भी किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था और हमने वहां पर कर्ज माफ किया था."


कुछ वक्त पहले बीजेपी ने भी 'राजस्थान गौरव संकल्प- 2018' के नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा कि 250 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड गांव को दिये जाएंगे. राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ''अगले पांच सालों में 50 लाख जॉब प्राइवेट सेक्टर में पैदा किये जाएंगे. जिससे की युवाओं को रोजगार मिल सके.''


आपको बता दें कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है. दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक इन दिनों राजस्थान में डेरा डाले हैं. इन चुनाव के परिणाम 11 दिसंबर का आएंगे.


राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी बोले, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो किसान बहुत सुखी होता


यह भी देखें: