नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अभी कांग्रेस की लिस्ट आए हुए 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि कोटा कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है. कोटा दक्षिण से पार्षद रेखा गौतम को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया है जिससे शिवकांत नंदवाना समर्थकों में भारी आक्रोश है. अपने नेता के समर्थन में इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया और कार्यालय के बाहर तोड़फोड़ कर दी. समर्थकों ने कांग्रेस का झंडा जलाते हुए टायर भी फूंके.


कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यलय के बाहर लगा जिला कांग्रेस कमिटी का बोर्ड तोड़ दिया और बाहर लगे हुए कूलर तोड़ दिए. इसके साथ ही उन्होंने सामान बिखेर दिया. शिवकांत नंदवाना के समर्थकों की मांग है की सीनियर कार्यकर्ता नंदवाना की जगह पार्षद राखी गौतम को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है.


राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपियों के बेटा-बेटी को दिया टिकट


ऐसे में अब यदि नंदवाना को टिकिट नहीं दिया गया तो वे पार्टी की खिलाफत करेंगे और शिवकांत नंदवाना को निर्दलीय चुनाव लड़वाएंगे. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. बता दें कि पार्टी चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस अंदर के हालात सब में एक सामान हैं क्योंकि टिकट न मिलने की वजह से दोनों दलों के नेता बगावत कर रहे हैं.


यह भी देखें