बीकानेर: राजस्थान में चुनाव के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. इस चुनावी मौसम का एक और रंग यह है कि बीकानेर में सियासत रिश्तों पर भारी है. किसी सीट पर पति-पत्नी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं तो कहीं जीजा-साले आमने सामने हैं. बीकानेर में सबसे ज्यादा चर्चा दो चेहरों की हो रही है क्योंकि रिश्ते में ये दोनों जीजा और साले हैं. सियासत के मैदान में दांव आजमाने निकले तो रिश्ता भी आड़े नहीं आया और अब ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.


गोपाल जोशी बीकानेर पश्चिम सीट से बीजेपी विधायक हैं और इस बार भी पार्टी ने इन पर भरोसा जताया है. वहीं बुलाकी दास कल्ला कांग्रेस की टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं और राजनीति के अखाड़े में अपने जीजा को पटखनी देने के लिए तैयार हैं.


सिर्फ जीजा-साले ही नहीं बल्कि स्वरूपचंद गहलोत और उनकी पत्नी मंजुलता गहलोत भी एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. ये जोड़ा बीकानेर पूर्व सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है. सबसे मजेदार बात तो ये है कि पति-पत्नी खुद के लिए नहीं बल्कि लोगों से एक दूसरे के लिए वोट मांगते हैं.


राजस्थान: बीकानेर में पति के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं पत्नी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


राजनीति के बारे में कहा जाता है कि यहां कोई हमेशा के किये दोस्त या दुश्मन नही होता. अब बीकानेर की कहानियों को देखकर ये भी कहा जा सकता है कि राजनीति में कोई रिश्तेदार भी नही होता.