गल्होत्रा ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. सभी मतदान केन्द्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही 7,791 संवेदनशील बूथों पर केन्द्रीय पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
राजस्थान: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, इन VIP सीटों पर रहेंगी सबकी निगाहें
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि चुनाव बंदोबस्त में कुल लगभग 1.44 लाख से अधिक सिपाही, हेडकांस्टेबल और एएसआई और लगभग 1500 पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा पैरामिलिट्री की 640 कम्पनियां और पड़ोसी राज्यों से 13,000 होमगार्ड वॉलंटियर को लगाया गया है.
यह भी देखें