नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा की 200 में से 131 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. नागौर से पार्टी ने मौजूदा विधायक हबीबुर्ररहमान का टिकट काट कर वहां से दूसरे उम्मीदवार को उतारा है. एक अन्य मुस्लिम उम्मीदवार यूनुस खान जो सीएम वसुंधरा राजे के खास माने जाते हैं और राज्य के परिवहन मंत्री भी हैं. उन्हें भी पहली लिस्ट में टिकट नहीं दिया गया है.


यूनुस डीडवाना से विधायक हैं लेकिन पहली सूची में डीडवाना का नाम नहीं है. मंत्री सुरेंद्र गोयल नंद लाल मीणा और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सुंदर लाल के भी टिकट काटे गए हैं.


राजस्थान चुनाव: BJP की पहली लिस्ट में कई मौजूदा MLAs के टिकट कटे, 131 उम्मीदवारों में 25 नए चेहरे शामिल


बता दें कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन की अपनी पारंपरिक सीट से ही चुनाव लड़ेंगी. पार्टी ने अपने लोकसभा सांसद सोना राम चौधरी को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है और 12 महिलाओं को टिकट दी है. बीजेपी ने 25 नए चेहरों को टिकट दिया है. बीजेपी की पहली सूची में 85 मौजूदा विधायकों को जगह दी गई है. राजस्थान में सात दिसंबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.


यह भी देखें