जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव में चुनावी शोर थम चुका है, सभी प्रत्याशी अब मतदाताओं की चुप्पी को गौर से सुनने का प्रयास कर रहे हैं. हर दल और हर प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने के लिए जुटी हुई थी. कोई नायाब प्रचार के तरीकों के जरिए तो कोई सोशल इंजीनियरिंग के सहारे. जनता भी उम्मीदवारों का आकलन करने में जुटी हुई है. हर कोई अपने अपने हिसाब से अपनी राय बना रहा है. कोई स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को चुनना चाह रहा है तो कोई पार्टी के आधार पर तो कुछ अपने ही तर्क और आधार हैं.


राजनीति के चौसर पर बड़े नेताओं की चर्चा हो रही है तो वहीं छोटे-छोटे उम्मीदवार भी लोगों के बीच जाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो अपनी खास वजहों के कारण लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं.


इसी कड़ी में विधायक कामिनी जिंदल भी खूब चर्चा बटोर रही हैं. कामिनी जिंदल राजस्थान के श्रीगंगानगर सीट से विधायक हैं और इस बार के चुनाव में भी किस्मत आजमा रही हैं. कामिनी जिंदल के नाम राजस्थान की सबसे युवा विधायक होने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. यहीं नहीं वह राजस्थान विधानसभा में पहुंचने वाली सबसे ज्यादा अमीर विधायक भी हैं.


कामिनी जिंदल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 287 करोड़ रुपये है. कामिनी राजस्थान की सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. साल 2013 में पहली बार चुनाव लड़ीं और अपने विरोधी को रिकॉर्ड वोटों से हराया था.


कामिनी जिंदल नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी के अध्यक्ष बीडी अग्रवाल की बेटी हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वह इसी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. वह अकेले अपने दम पर बीजेपी और कांग्रेस को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं. कामिनी ने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एमफिल की डिग्री हासिल की है.


राजस्थान चुनाव: जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने मोदी के बैनर लगाकर वोट मांगे