राजस्थान: चुनाव प्रचार के लिए राहुल गांधी का दौरा कल, तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे
सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि गांधी के साथ इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे.
जयपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को राजस्थान के दौरे पर जाएंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी शनिवार सुबह उदयपुर में युवाओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि गांधी के साथ इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट भी रहेंगे.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विश्वास जताया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस आयेगी और ऐसा होने पर वसुंधरा राजे सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. गहलोत ने भरतपुर और डीग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया.
राजस्थान: अशोक गहलोत बोले- कांग्रेस करेगी वापसी, वसुंधरा सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा
बता दें कि राजस्थान में सात दिसंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. सूबे में विधानसभा की 200 सीटें हैं.
यह भी देखें