जयपुर: कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने से पहले प्रदेश की जनता से भी सुझाव लेगी. पार्टी को ये सुझाव आनलाइन दिए जा सकेंगे. पार्टी की प्रदेश घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हरीश चौधरी ने मंगलवार को यह जानकारी दी और उम्मीद जताई कि कांग्रेस अपना घोषणा पत्र नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर देगी.


चौधरी ने बताया कि पार्टी के घोषणा पत्र के लिए आम जनता अपने सुझाव दो नवंबर से आनलाइन दे सकेगी. यह सुविधा लगभग एक सप्ताह तक रहेगी जिसके बाद पार्टी अपने घोषणा पत्र को अंतिम रूप देगी और उसे जारी करेगी. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किसानों से लेकर महिलाओं व बेरोजगारों से जुड़ी तमाम मुद्दों को शामिल किया जाएगा.


घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस का घोषणा पत्र जन घोषणा पत्र है. हम जनता के बीच जाकर उनके सुझाव ले रहे हैं, राजस्थान की जनता जो प्राथमिकता तय करेगी वही प्राथमिकता हमारे घोषणा पत्र की होगी.' किसानों को पूर्ण कर्जमाफी के सवाल पर चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए आर्थिक संकट का दौर है और यह समस्या केवल कर्ज तक सीमित नहीं है. कर्ज के अलावा भी समस्याएं हैं और किसानों की समस्याओं के पूर्ण समाधान पर काम किया जाएगा.


मध्य प्रदेश: ग्वालियर में चार दिग्गज सांसदों के नाक की लड़ाई बना विधानसभा चुनाव, दांव पर है सियासी साख


हरीश चौधरी ने कहा कि पार्टी का घोषणा पत्र नवंबर के दूसरे सप्ताह में तैयार होने की उम्मीद है. एक सवाल के जवाब में चौधरी ने दावा किया कि राजस्थान की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है.


यह भी देखें