राजस्थान चुनाव: करणपुर विधानसभा की एक पोलिंग बूथ पर 10 दिसंबर को फिर से होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में सोमवार को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं.
जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर सोमवार को पुनर्मतदान होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में सोमवार को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं.
कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र संख्या 163 पर हुए मतदान को शून्य घोषित किये जाने के बाद 10 दिसंबर को फिर से आठ बजे से शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान होगा.
राम मंदिर: VHP की धर्मसभा से हुंकार, RSS ने कहा- भीख नहीं मांग रहे, जल्द कानून बनाए सरकार
बता दें कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार पुनर्मतदान के मामलों में भारी कमी देखी गई है. प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के चलते केवल एक जगह पुनर्मतदान का मामला सामने आया है. जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में छह विधानसभा क्षेत्रों के आठ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ था. नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी देखें