नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज टोंक सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. बीजेपी ने उनके खिलाफ उस सीट से वसुंधरा राजे सरकार में कद्दावर मंत्री रहे यूनुस खान को उतारा है. यूनुस खान इस समय डीडवाना से विधायक है. टोंक विधानसभा सीट पर सचिन पायलट की उम्मीदवारी से इस सीट पर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. मुस्लिम बहुल इस सीट पर 2013 के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा था.
बीजेपी ने इससे पहले यहां से मौजूदा विधायक अजीत सिंह मेहता को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी. लेकिन कांग्रेस ने जब मुस्लिम बहुल टोंक सीट से पायलट को उतारने की घोषणा की तो यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी यहां अपने प्रत्याशी को बदलकर यूनुस खान को उतार सकती है.
2013 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों की बात की जाए तो टोंक सीट से बीजेपी के अजीत सिंह ने 30,343 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. इसमें निर्दलीय सऊद सइदी दूसरे व कांग्रेस की जकिया तीसरे स्थान पर रहे. मतप्रतिशत के हिसाब से अजीत सिंह को 46.96% वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जकिया को 15.21 फीसदी और निर्दलीय सऊद सइदी को 25.64 फीसदी वोट मिले थे.
कौन हैं सचिन पायलट?
सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे राजेश पायटल के बेटे हैं. उनकी शिक्षा विदेश में हुई है. भारत लौटने पर उन्होंने राजनीति में एंट्री करते हुए 2004 में दौसा से लोकसभा का चुनाव लड़ा और संसद भवन पहुंचे. सचिन पायलट सिर्फ 26 साल की उम्र में सांसद बन गए थे. राजस्थान में सचिन पायलट की छवि एक गंभीर और जमीन से जुड़े हुए नेता की है. सचिन अभी युवा हैं इसलिए ये माना जा रहा है कांग्रेस भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कमान उनके हाथ में दे सकती है.
राजस्थान: 85 पुराने तो 78 नए चेहरों पर कांग्रेस ने खेला दांव, 33 जाट और 15 राजपूतों को दिया गया टिकट
आपको बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में सात दिसंबर को मतदान है. चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे.
यह भी देखें