नई दिल्ली: राजस्थान में जैतारण से अपना टिकट कटने से नाराज मंत्री सुरेंद्र गोयल ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. गोयल ने अपना इस्तीफा प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को भेज दिया है.
बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा की 200 में से 131 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची रविवार को घोषित की है. पार्टी ने दो मंत्रियों सहित अपने 26 मौजूदा विधायकों को अपनी पहली सूची में टिकट नहीं दिया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने पहली लिस्ट में 85 मौजूदा विधायकों पर लगाया दांव, 26 के टिकट कटे
बीजेपी की पहली सूची में एक भी मुस्लिम नाम नहीं है. पार्टी के फिलहाल दो विधायक इस समुदाय से हैं. इनमें से एक हबीबुर्रहमान (नागौर) को इस बार टिकट नहीं दी गयी है. पार्टी ने उनकी जगह मोहन राम चौधरी को टिकट दी है. वहीं सीएम वसुंधरा राजे के करीबी रहे मंत्री युनुस खान की सीट डीडवाना के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
यह भी देखें