राजस्थान: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, तीन उम्मीदवार बदले गए, 18 में 5 टिकट गठबंधन को
आज कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें तीन उम्मीदवार बदले गए हैं और 18 में से पांच टिकट गठबंधन को दी गई है.
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. 18 सीटों में से लोकतांत्रिक जनता दल और राष्ट्रीय लोकदल को दो-दो सीटें दी गई. एक सीट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को दी गई. इस लिस्ट की खास बात ये है कि पहले के तीन उम्मीदवारों के टिकट काट दिए गए हैं और उन सीटों पर नए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 152 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. दूसरी लिस्ट में 32 नाम शामिल किए गए थे. तीसरी लिस्ट में 18 नामों का एलान किया गया है, लेकिन ताजा लिस्ट में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पहले जारी किए गए उम्मीदवार बदल दिए गए हैं.
INC COMMUNIQUE
Announcement of the third list of Congress candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Rajasthan. @INCRajasthan pic.twitter.com/EhpyZ2gKmK — INC Sandesh (@INCSandesh) November 18, 2018
आपको बता दें कि राजस्थान में एक चरण में 7 दिसंबर को मतदान होने हैं. नतीजे मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ 11 दिसंबर को आएंगे. सूबे में विधानसभा की 200 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 163 सीटों पर शानदार जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी. कांग्रेस महज़ 21 सीटों पर सिमट गई थी. राजस्थान में 20 जनवरी से पहले-पहले नई सरकार का गठन जरूरी है.
यह भी देखें: