भरतपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस आयेगी और ऐसा होने पर वसुंधरा राजे सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. गहलोत ने भरतपुर और डीग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए वसुंधरा राजे सरकार पर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया.


गहलोत ने वसुंधरा राजे से सवाल किया ''आपको इतना भारी बहुमत मिला, आज जनता पूछ रही है कि हमारा कसूर क्या था? आपने हमारे साथ अन्याय क्यों किया? आपको चाहिए था कि सब काम समय पर पूरा हो. मैंने पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे सरकार की कोई योजना कभी बंद नहीं की.''


राहुल गांधी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया


अशोक गहलोत ने कहा कि राजे सरकार ने भले ही हमारी योजनाएं बंद की हों लेकिन हमारी सरकार वापस आयेगी तो हम वसुंधरा की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे. गहलोत ने आरोप लगाया कि 'हमारी सोच सकारात्मक है और बीजेपी की सोच नकारात्मक है.' गहलोत ने केन्द्र और प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'ना मोदी जी के बताये अच्छे दिन आये हैं...ना कालाधन वापस आया है. ना 15 लाख की नौकरी लगी, राजस्थान में जनता में भारी रोष है.'


यह भी देखें