Rajasthan Assembly Election  2023: राजस्थान में इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने गुरुवार (17 अगस्त) को दो अहम समितियों का गठन कर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इनमें प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और प्रदेश संकल्प पत्र समिति शामिल हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार इन कमेटी का गठन कर इनकी जानकारी ट्वीटर पर शेयर की गई है. 


भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को संकल्प पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया है. वहीं, दूसरी ओर पूर्व सांसद नारायण पंचारिया को चुनाव प्रबंधन कमेटी का संयोजक बनाया गया है. इन दोनों समितियों में राष्ट्रीय नेतृत्व को ज्यादा और राज्य के नेताओं कम प्राथमिकता दी गई है. बीजेपी चुनाव के पहले प्रदेश में किसी तरह का आपसी मनमुटाव नहीं चाहती है. अर्जुन राम मेघवाल को संयोजक की जिम्मेदारी यह दर्शाती है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र उन्हीं के नेतृत्व में तैयार किया जाएगा.


ये निभाएंगे अर्जुन राम मेघवाल का साथ


वैसे तो संकल्प पत्र समिति में कुल 25 लोग शामिल हैं, लेकिन मेघवाल का संकल्प तैयार करने में मुख्य रूप से साथ निभाने वालों में सह-संयोजक राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवारी, किरोड़ीलाल मीणा, राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व विधायक अल्का सिंह गुर्जर, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष मेहरिया, प्रभुलाल सैनी और राखी राठौड़ शामिल हैं. इसके अलावा संकल्प समिति में 18 अन्य सदस्य भी शामिल हैं.


प्रदेश के दिग्गजों को फिलहाल कमेटी से रखा दूर


बीजेपी ने इन दोनों ही समितियों में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज नेता वसुंधराजे और उऩके गुट के किसी भी नेता को दूर रखा है. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ को भी कमेटियों से बाहर ही रखा है. बीजेपी ने इन समितियों में शीर्ष स्तर के नेता से लेकर अधिवक्ता को शामिल किया है. इससे संकल्प पत्र में हर तबके की बात को शामिल करने में आसानी रहेगी. वसुंधराराजे के बारे में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का कहना था कि वह मुख्य कैंपेन में शामिल होंगी.


चुनाव संचालन समिति में इनका रहेगा महत्वपूर्ण रोल


प्रदेश में वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की संचालन समिति में बीजेपी ने पूर्व प्रदेश महामंत्री ओकार सिंह लखावत राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, सीएम मीणा, कन्हैयालाल बैरवाल को सह-संयोजक बनाया है. इस समिति में कुल 21 लोगों को शामिल किया गया है.


ये भी पढ़ेंः Rajasthan: विधानसभा चुनाव को लेकर BJP की दो समितियों में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, प्रदेश प्रभारी क्या बोले?