एक्सप्लोरर
Advertisement
Rajasthan Election 2023: मतदान दिवस पर नजर आएंगे कैम्पस एंबेसडर और यूथ आइकॉन, जानिए क्या होगा काम?
Rajasthan Assembly Election: चुनाव आयोग ने कैम्पस एंबेसेडर और यूथ आइकॉन मनोनीत किए हैं. ज्यादातर पहली बार लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने जा रहे युवाओं को मौका दिया गया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. रोड शो, जनसभा और प्रचार के जरिए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश हो रही है. ऐसे में मतदान दिवस 25 नवंबर पर चुनाव आयोग ने भी युवाओं को लोकतंत्र के उत्सव का भागीदार बनाने की पहल की है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. हर जिले में कैंपस एंबेसडर और यूथ आइकॉन नियुक्त किए गए हैं.
मतदान प्रतिश बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर
उदयपुर में स्वीप कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर देवीलाल गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत पहले की तुलना में ज्यादा बढ़ाने का निर्देश दिया है. ऐसे में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं पर फोकस है. और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को कार्यक्रम से जोड़ा गया है. एक्टिव और नए मतदाताओं को कैम्पस एंबेसडर बनाया गया है. साथ ही कॉलेज के छात्रों को यूथ आइकॉन बनाया गया है. कैम्पस एंबेसडर और यूथ आइकॉन मतदान दिवस तक जिम्मेदारियों को अदा करते रहेंगे. कैम्पस एंबेसडर और यूथ आइकॉन आम लोगों तक पहुंचकर मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे.
यूथ आइकॉन और कैम्पस एंबेसेडर जानिए क्या करेंगे काम
उन्होंने बताया कि यूथ आइकॉन और कैम्पस एंबेसेडर अभी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में लोगों को लोकतंत्र का हिस्सा बनने की प्रेरणा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर अहम रोल रहनेवाला है. विधानसभा में बूथ पर पहले मतदान करेंगे. मतदान करने के बाद क्षेत्र में घूमेंगे और मतदाताओं को बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करेंगे. बूथ पर मतदान संबंधी समस्या का भी निवारण करेंगे. जरूरत पड़ने पर घर भी जाएंगे और मतदाताओं को बथ तक जाने के लिए कहेंगे. देवीलाल गर्ग के मुताबिक यूथ आइकॉन और कैम्पस एंबेसडर का चयन विभिन कॉलेजों से किया गया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
चुनाव 2024
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement
प्रियदर्शी रंजन, सामाजिक चिंतक
Opinion