Rajasthan Assembly Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 अक्टूबर) को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि बीजेपी चुनाव से पहले किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव चिह्न 'कमल' ही सीएम पद का ''उम्मीदवार'' होगा.


प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि राजस्थान भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. सीएम की उम्मीदवारी को लेकर भी कोई गुट नहीं है. सभी उम्मदीवार पार्टी के 'कमल' चिह्न के तहत चुनाव लड़ेंगे. मोदी ने कहा, "राजस्थान में भाजपा का एकमात्र चेहरा 'कमल' है. हमारी आशा और उम्मीदवार कमल है."


अशोक गहलोत पर ली चुटकी


पीएम मोदी ने अपने भषण के दौरान अशोक गहलोत के पिछले दिनों दिए एक बयान पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि "हाल ही में अशोक गहलोत ने मांग की थी कि मोदी को यह गारंटी देनी चाहिए कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी." प्रधानमंत्री ने कहा, ''गहलोत जी जानते हैं कि कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्होंने सार्वजनिक रूप से अनुरोध करके एक तरह से भाजपा को बधाई दी है कि कल्याणकारी योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा नहीं रुकेगी. जनहित की कोई भी योजना हो लेकिन उसे बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. ये मोदी की गारंटी है."


भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर घेरा


इसके अलावा मोदी ने अशोक गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार और महिला सुरक्षा को लेकर घेरने की कोशिश की. प्रधानमंत्री ने राजस्थान में पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा राज्य में समृद्धि, रोजगार और विकास लाएगी. पीएम ने यह भी कहा कि जब भी कांग्रेस को लगता है कि वह चुनाव में हार रही है तो वह झूठी घोषणाएं करना शुरू कर देती है.


ये भी पढ़ें


PoK में बगावत की आवाज से डरा पाकिस्तान, बलूचिस्तान से लेकर खैबर पख्तुनवा तक उठी आजादी की मांग