Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव इस बार थर्ड जेंडर्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.  इस बार प्रदेश की करीब 50 विधान सभा सीटों पर 348 ने मतदान किया है. राजस्थान की कई विधान सभा सीटों पर लगभग थर्डजेंडर मतदाता नहीं है. हालांकि जहां पर थर्ड जेंडर मतदाता हैं, वह पर उन्होंने लोक तंत्र के पर्व अपनी हिस्सेदारी निभाने कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक तरफ जहां 199 सीटों पर कुल 74.62 फीसदी मतदान हुआ है. उसमें थर्ड जेंडर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. 


प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले बाजी मार ली है. इस बार प्रदेश की सभी 199 सीटों पर महिलाओं ने 74.71 फीसदी मतदान किया है, वहीं महिलाओं के मुकाबले सिर्फ 74.53 फीसदी पुरुषों ने वोट किया है. इस बार 348 थर्ड जेंडर ने भी वोट डाले हैं. प्रदेश की 200 सीटों में से 153 सीटों पर कुल 614 थर्ड जेंडर है. इस प्रकार से 56.67 फीसदी थर्ड जेंडर ने वोट दिया है. जयपुर में इसके लिए चुनाव आयोग ने कई कार्यक्रम भी किये हैं. उसका असर यहां पर दिखा भी है. 


इन सीटों पर किया मतदान 
सूरतगढ़, भादरा, सादुलपुर, तारानगर, चुरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, किशनपोल, सरदारपुरा 219, आमेर, झोटवाड़ा, फुलेरा, शाहपुरा,नीमकाथाना, धोद, महुआ, बांदीकुई, अलवर शहर 18 बसेडी, बयाना, डींग कुम्हेर, नगर, बानसूर, जैतारण, मेड़ता, डीडवाना, जोधपुर लाडनूं, केकड़ी, मसूदा, नसीराबाद, अजमेर दक्षिण और किशनगढ़ में थर्ड जेंडर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके अलावा देवली सिविल लाइंस 15 उनियारा, बामनवास, भीनमाल, चोहटन, बाड़मेरेर, ओसियां, लोहावट, अजमेर उत्तर 15 सुमेरपुर, भीम, कपासन, धरियावद, सलूंबर, मनोहर थाना, बारां अटरू, उत्तर कोटा 13 किशनगंज, बूंदी, केशवरायपाटन, शाहपुरा, सहाड़ा, मांडल विधानसभा रायसिंह नगर 12 सीटों पर सभी थर्ड जेंडर ने वोट दिया है. इन सीटों जोरदार तरीके से थर्ड जेंडर ने मतदान में भाग लिया. 


इन सीटों पर कम हुआ मतदान 
डूंगरपुर, घाटोल, गढ़ी, जालौर, सूरसागर, भीलवाड़ा बिलाडा, सिवाना, जालौर, सिरोही, नावां टोडाभीम, राजाखेड़ा, पाली लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्रों में वोट करने नहीं गए. इन सीटों पर मतदान फीसद कम रहा है. इसे बहुत बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. जयपुर में कई थर्ड जेंडर ने इसके लिए अभियान भी चलाया है. जिसका असर इन चुनावों में स्पष्ट रुप से दिखा है, जब पहली बार इतनी बड़ी संख्या में वोटिंग हुई है. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan Exit Poll 2023 LIVE: राजस्थान में राज बदलेगा या रिवाज? खुला एग्जिट पोल का पिटारा, पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply