Rajasthan Election 2023: CM अशोक गहलोत का PM मोदी पर हमला, कहा- 'चुनाव हार रहे हैं तो बजरंगबलि याद...'
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर जारी है. इस दौरान CM अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया. चुनाव को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता जमकर प्रचार कर रहे हैं. जगह-जगह जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं. यहां पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. राजस्थान चुनाव को लेकर सभी दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया है. चुनाव प्रचार के दौरान सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) जनता को संबोधित कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया और हमला करते हुए कहा कि कर्नाटक में पीएम मोदी का '''बजरंग बलि'' नहीं चला. उन्होंने कहा कि भगवान को बात समझ आ गई है कि यह खाली खोखली बातें करते हैं.
दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के सागवाड़ा पहुंचे. वहां उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा और जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने बीजेपी और पीएम को घेरा. अशोक गहलोत ने कहा, ''पीएम मोदी का बजरंगबली कर्नाटक में काम नहीं आया. भगवान ने उनकी बातें स्वीकार नहीं की, भगवान समझ गए कि पीएम मोदी खोखली बातें कह रहे हैं और वह बजरंगबलि का इस्तेमाल कर रहे हैं.'' सीएम गहलोत ने कहा, ''चुनाव हार रहे हैं तो बजरंगबलि याद आ रहे हैं. बजरंग बलि भी समझदार हैं, वो समझ गए हैं.''
#WATCH | Sagwara: Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "...PM Modi's 'Bajrang Bali' did not work in Karnataka...God did not accept his words, God understood that he (PM Modi) was saying hollow things and he was using Bajrang Bali's name when he was losing election (in Karnataka)..." pic.twitter.com/RLWFDvjhat
— ANI (@ANI) November 17, 2023
सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर हमला
बता दें कि चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. क्योंकि चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने कमर कस ली है. दोनों पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं. जनता को रिझाने के लिए कई बड़े बड़े वादे कर रहे हैं. इस दौरान वह खुद को बेहतर साबित करने के लिए दूसरी पार्टियां और दूसरे नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच सीएम गहलोत ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कर्नाटक में बजरंबली नारा लगा रहे थे लेकिन भगवान ने उनकी बात को मंजूर नहीं किया और वह चुनाव हार गए.
चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जारी
दरअसल कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली की जय नारे के साथ कांग्रेस पर जमकर सियासी तीर छोड़े थे. उस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था लेकिन कर्नाटक चुनाव में बीजेपी होर मिली थी और अब राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज गया है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार का शोर जारी है. प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां जीत पक्की करने की कोशिश में जुटी हैं. ऐसे में बीजेपी के कई दिग्गज नेता राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राजस्थान में चुनाव प्रचार पर जोर दिया है. इस बीज कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हैं. प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी ने भी राजस्थान के चुनाव में प्रचार कर चुके हैं. इस बीत राजस्थान के सीएम गहलोत लगातार जनता से संपर्क कर रहे हैं और चुनावी रैली कर रहे हैं और जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे है.