Ashok Gehlot on Narendra Modi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)  पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा, जब भी वे सत्ता में आते हैं, कांग्रेस सरकार की ओर से लागू की गई योजनाओं को बंद कर देते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गारंटी देनी चाहिए कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो वह कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं करेंगे.


जयपुर में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राजस्थान में तभी प्रचार कर सकते हैं, जब वह किसी भी मौजूदा योजना को बंद नहीं करने का वादा करेंगे.


'पीएम गारंटी दें कि बंद नहीं करेंगे योजनाएं'


अशोक गहलोत ने कहा, ''मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से अनुरोध करना चाहूंगा कि अगली बार जब वह आएं, तो यह समझते हुए कि वह अब गारंटी दे रहे हैं, उन्हें यह गारंटी देनी चाहिए कि (भाजपा) सरकार बनने पर हमने जो योजनाएं शुरू की हैं, उन्हें समाप्त नहीं किया जाएगा.''


'पीएम पूरे देश के मार्केटिंग गुरु हैं'


मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी योजना और मेट्रो जैसी कई योजनाओं का जिक्र किया, जिन्हें बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार ने बंद कर दिया था. गहलोत ने आगे प्रधानमंत्री को मार्केटिंग का "उस्ताद" (मास्टर) बताया. गहलोत ने कहा, "मार्केटिंग पेशेवरों को अक्सर गुरु कहा जाता है. चाहे वह वास्तव में गुरु हों या नहीं, पीएम मोदी निसंदेह एक गुरु हैं. वह पूरे देश में एक मार्केटिंग गुरु हैं. आप उनकी भाषा, शैली और बोलने के तरीके से परिचित हैं" .


'उपराष्ट्रपति के बार-बार आने की आलोचना'


गहलोत ने बार-बार राजस्थान का दौरा करने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "इसी महीने में धनकड़ पांच बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. जब भैरों सिंह शेखावत उपराष्ट्रपति थे, तो मैंने मुख्यमंत्री आवास पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. हालांकि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ राजस्थान आते रहते हैं."


ये भी पढ़ें


हरियाणा में बृजभूषण सिंह बोले, 'भारत की कुश्ती के लिए जो कुछ मैंने किया वो इतिहास में लिखा जाएगा'