Rajasthan Elections 2023: कोटा संभाग की 17 विधानसभा में 10 पर तस्वीर साफ, सात सीटों पर कांग्रेस में अभी भी मंथन जारी
Rajasthan Elections: कोटा संभाग में कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जबकि 7 सीटें अभी बाकी हैं. वहीं 15 सीटों पर बीजेपी ने स्थिति साफ कर दी है, जबकि दो पर मंथन चल रहा है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक और सूची जारी की है. इसमें कोटा (Kota) संभाग से सात नामों को शामिल किया गया हैं. इसके बाद कोटा संभाग की 17 सीटों में से 15 पर बीजेपी ने स्थिति साफ कर दी है, जबकि कांग्रेस (Congress) ने 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जबकि सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों का इंतजार किया जा रहा है.
कोटा संभाग की 17 विधानसभा में बीजेपी दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी, जिसमें कोटा उत्तर व पीपल्दा शामिल हैं. वहीं बाकी पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जबकि 7 सीटें अभी बाकी हैं. इसमें सबसे हॉट सीट कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, पीपल्दा, रामगंजमंडी, लाडपुरा, झालरापाटन, किशनगंज सीट शामिल हैं. बता दें कि, केवल 10 सीटों पर मुकाबला आमने सामने हो चुका है और बाकी सीटों के लिए इंतजार किया जा रहा है.
आज भरे जाएंगे नामांकन
सांगोद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हीरालाल नागर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सांगोद विधानसभा क्षेत्र में नागर कार्यकर्ताओं की विशाल रैली के साथ नामांकन भरेंगे. सांगोद स्थित कोलियों की बड़ प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक एकत्रित होंगे. इसके साथ ही अंता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व मंत्री प्रमोद जैन भाया भी आज नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.
कोटा जिला भाजपा कांग्रेस
कोटा उत्तर - -
कोटा दक्षिण संदीप शर्मा -
लाडपुरा कल्पना देवी -
सांगोद हीरालाल नागर भानु प्रताप सिंह
पीपल्दा - -
रामगंजमंडी मदन दिलावर -
बूंदी जिला
हिण्डोली प्रभुलाल सैनी अशोक चांदना
बूंदी अशोक डोगरा हरिमोहन शर्मा
केशवराय पाटन चन्द्रकांता मेघवाल सीएल प्रेमी
बारां जिला
बारां अटरू सारिका सिंह पानाचंद मेघवाल
अंता कंवर लाल मीणा प्रमोद जैन भाया
किशनगंज ललित मीणा -
छबड़ा प्रताप सिंह सिंघवी करण सिंह राठौड़
झालावाड़ जिला
झालरापाटन वसुंधरा राजे -
डग कालूराम मेघवाल चेतराज गहलोत
मनोहरथाना गोविंद रानीपुरिया नेमीचंद मीणा
खानपुर नरेन्द्र नागर सुरेश गुर्जर