Rajasthan Election 2023 News: कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (2 नवंबर) को उम्मीदवारों की चौथी और पांचवी सूची जारी की. इसमें 61 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इस तरह 200 विधानसभा सीटों में से 156 पर कांग्रेस अपने कैंडिडेट उतार चुकी है. पार्टी का कहना है कि बाकी बची हुई सीटों पर भी जल्द ही प्रत्याशियों का ऐलान होगा.
इस बीच चौथी और पांचवी लिस्ट की सबसे खास बात ये रही कि पार्टी ने इसमें 25 नए चेहरों को मौका दिया है. पार्टी के इस कदम से जमीनी कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी है. इसके अलावा इस लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों में अधिकतर युवा हैं. यह भी पार्टी के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है.
अधिकतर प्रत्याशियों की उम्र 40 साल से नीचे
कांग्रेस ने जिन 25 नए लोगों को टिकट दिया है उनमें से अधिकांश जिला कांग्रेस समितियों में किसी न किसी पद पर रहे हैं और उनके पास अपने क्षेत्रों में काम करने का वर्षों का अनुभव है. सबसे खास बात ये है कि इनमें से अधिकतर 40 की उम्र से नीचे आते हैं. हालांकि नए चेहरों में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार PWD से रिटायर्ड इंजीनियर 63 वर्षीय मांगीलाल मीना हैं. वह एसटी आरक्षित सीट राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ से चुनाव लड़ेंगे.
25 साल की संजना जाटव हैं सबसे कम उम्र की प्रत्याशी
चौथी और पांचवी सूची में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी 25 वर्षीय कानून स्नातक संजना जाटव हैं, जो कांग्रेस जिला परिषद सदस्य हैं और कठूमर से चुनाव लड़ेंगी. वह क्षेत्र में एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं. कठूमर में कांग्रेस ने पहली बार किसी महिला को टिकट दिया है. उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के पारंपरिक जाटव वोट मिलने की संभावना है. इनके बाद सबसे कम उम्र वाले प्रत्याशी नसीराबाद से शिवप्रकाश और तिजारा से इमरान खान हैं. दोनों की उम्र 26 साल है. शिवप्रकाश ग्रेजुएट हैं और युवा कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके हैं. स्थानीय राजनीति में उनकी अच्छी पकड़ है. वहीं, तिजारा से इमरान खान बहुजन समाज पार्टी से आए हैं और एक सिविल इंजीनियर हैं. वह बीजेपी के हाई प्रोफाइल उम्मीदवार और अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ के खिलाफ लड़ेंगे.
इन युवाओं को भी मिला है मौका
ऊपर बताए नामों के अलावा कांग्रेस ने पिंडवाड़ा-आबू रोड से 40 वर्षीय लीलाराम गरासिया, अजमेर दक्षिण से 55 वर्षीय द्रौपदी कोली, मनोहरथाना से 32 वर्षीय नेमीचंद मीना, हिंडोन से 33 वर्षीय अनिता जाटव, जालौर से 33 वर्षीय रमीला मेघवाल, श्रीगनागनगर से 44 वर्षीय अंकुर मगलानी, बड़ी सादड़ी से 41 वर्षीय बद्री जाट, सांगोद से 43 वर्षीय भानुपरत सिंह व बसेड़ी से 35 वर्षीय संजय कुमार जाटव को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें