Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव से चार दिन पहले कांग्रेस ने मंगलवार (20 नवंबर) को प्रदेश के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में मेनिफेस्टो जारी किया गया. मेनिफेस्टो में किसानों, युवाओं और महिलाओं पर ज्यादा फोकस किया गया है.


घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी और सचिन पायलट समेत अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. पार्टी ने राजस्थान में दोबारा से जीत की बात भी कही


कांग्रेस घोषणा पत्र की प्रमुख बातें



  1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा.

  2. चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाएगा.

  3. चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

  4. पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा.

  5. अभी जो गैस सिलेंडर 500 रुपये का मिल रहा है, उसे 400 रुपये का किया जाएगा.

  6. राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी.

  7. मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा.

  8. छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी.

  9. सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रृंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा.

  10. 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा.

  11. हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.

  12. आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे.

  13. पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Silkyara Tunnel: 'सिर्फ 2 लीटर पीने का पानी, यूरिनल...', सुरंग बनाने के नियमों को लेकर क्या कहता है माइनिंग एक्ट, जानें