Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, 6 तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Rajasthan Election 2023 Date: अगले महीने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया का आज आखिरी दिन है. वहीं राजस्थान में आज नोटिफिकेशन जारी होगा.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. वोटिंग के लिए जहां राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, तो दूसरी तरफ प्रशासन चुनाव के इंतजामों में लगा है. अधिकतर राजनीतिक दलों ने अपने आधे से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम भी जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी में राजस्थान चुनाव के लिए आज (30 अक्टूबर) से अधिसूचना जारी हो जाएगी.
200 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी होती है प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद उम्मीदवारों को नॉमिनेश फॉर्म जमा करने के लिए तय किए गए समय के अंदर अपना पर्चा दाखिल करना होगा. इन नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी के बाद ही उम्मीदवारी फाइनल मानी जाएगी. आइए जानते हैं क्या रहेगा पूरा शेड्यूल.
ऐसा होगा पूरा कार्यक्रम
राजस्थान में चुनाव के लिए अधिसूचना आज (30 अक्टूबर) से जारी होगी. इसके बाद इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कैंडिडेट्स 6 नवंबर तक नॉमिनेशन फॉर्म संबंधित निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जमा कर सकेंगे. इसके बाद नॉमिनेशन फॉर्म की छंटनी होगी. प्रत्याशियों को 9 नवंबर तक नाम वापस लेने का मौका मिलेगा. फिर 25 नवंबर को 2000 सीटों के लिए मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज आखिरी दिन
बात अगर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की करें तो यहां आज नामांकन का आखिरी दिन है. यहां अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी हुई थी. उम्मीदवारों के पास 30 नवंबर तक नॉमिनेशन का मौका था. अब 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. यहां 17 नवंबर को वोड डाले जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन 21 अक्टूबर को जारी किया गया था. 30 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. यहां भी प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें