Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्यों में शामिल है. यह राज्य अपने पर्यटन स्थलों की वजह से भी दुनियाभर में मशहूर है. इन सब उपलब्धियों के बीच फिलहाल यह राज्य विधानसभा चुनाव की वजह से चर्चा में है. यहां 25 नवंबर को विधानसभा की 200 सीटों के लिए मतदान होगा. इस बार भी मैदान में सैकड़ों प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.


इन उम्मीदवारों में कोई युवा है तो कोई बुजुर्ग है, कोई अनुभवी है तो कोई एकदम नया. पर हरो कोई जीत का दावा कर रहा है. यहां हम आपको बताएंगे 2018 में विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले सबसे उम्रदराज प्रत्याशी के बारे में. यह उम्मीदवार न सिर्फ चुनाव में खड़ा हुआ, बल्कि जीत भी दर्ज की.


मेघवाल ने भीलवाड़ा से लड़ा था चुनाव


हम जिस नेता की बात कर रहे हैं, उनका नाम कैलाश चंद्र मेघवाल है. ईसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, कैलाश चंद्र मेघवाल राजस्थान राज्य विधानसभा में सबसे उम्रदराज सदस्य हैं. जब उन्होंने चुनाव लड़ा तब उनकी उम्र 84 साल थी. भारतीय जनता पार्टी के कैलाश मेघवाल पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्होंने भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. यहां उन्होंने जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया.


संभाल चुके हैं कई बड़े पद


मेघवाल ने इस चुनाव में कांग्रेस के महावीर प्रसाद के खिलाफ 74,082 वोटों से जीत दर्ज की थी. 22 मार्च 1934  को जन्मे मेघवाल एमए तक पढ़े हुए हैं. इन्होंने अपने करियर में कई चुनाव जीते हैं और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के रूप में भी पद संभाला है.


2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस को मिला था बहुमत


बता दें कि राजस्थान में 200 सदस्यीय विधानसभा में 2018 में कांग्रेस पार्टी ने 99 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर बीजेपी थी, उसे 73 सीटें मिली थीं, इसके बाद बीएसपी ने 6, आरएलपी ने 3, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 13 और अन्य ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया था.


ये भी पढ़ें


ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मिले एस जयशंकर, कुछ ही घंटे पहले हुई नियुक्ति, क्या हुई बात?