Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में पिछली बार इन प्रत्याशियों को मिली थी 1000 से भी कम वोटों से जीत, जानिए किसने सबसे कम अंतर से मारी थी बाजी
Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, लेकिन मैदान में आरएलपी, बीएसपी और आम आदमी पार्टी भी है. ये तीनों दल कई सीटों पर बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 25 नवंबर को यहां चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल इसमें जी-जान से जुटे हुए हैं. हर कोई अपनी जीत का दावा कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी जहां सत्ता में वापसी का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस लगातार दूसरी जीत दर्ज कर इतिहास बदलने का दंभ भर रही है.
विधानसभा की 200 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 1,875 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीती थीं और बसपा की मदद से सरकार बनाई. वहीं, बीजेपी 2013 की तुलना में 163 सीटों से 73 सीटों पर सिमट गई. पिछले चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे थे जिन्हें 1 हजार से भी कम वोटों से जीत मिली थी.
1. आसींद विधानसभा क्षेत्र
आसींद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले भाजपा के जब्बार सिंह सांखला ने 154 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.1 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
2. मारवाड़ जंक्शन
इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार खुशवीर सिंह ने 251 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.2 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
3. पीलीबंगा निर्वाचन क्षेत्र
पीलीबंगा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कुमार ने 278 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.1 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
4. बूंदी निर्वाचन क्षेत्र
बूंदी विधानसभा सीट पर 2018 में भाजपा के अशोक डोगरा ने 713 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.3 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
5. फतेहपुर निर्वाचन क्षेत्र
इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के हाकम अली खान ने 860 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.5 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
6. पोकरण निर्वाचन क्षेत्र
इस सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के शाले मोहम्मद ने 872 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.5 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
7. दांतारामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र
इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह ने 872 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.5 प्रतिशत) के अंतर से अपने विरोधी पर जीत दर्ज की थी.
8. खेतड़ी निर्वाचन क्षेत्र
खेतड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस के जितेंद्र सिंह ने 957 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.6 प्रतिशत) के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी.
9. सिवाना निर्वाचन क्षेत्र
सिवाना सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हमीर सिंह भायल ने 957 वोटों (मार्जिन प्रतिशत - 0.6 प्रतिशत) के अंतर से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें