Rajasthan Election 2023: वोटिंग पर्सेंटेज में BJP से सिर्फ 0.53% का फर्क, पर 13 सीटों पर मिली बढ़त, जानिए राजस्थान के 2018 चुनाव में भाजपा कहां खा गई मात
Rajasthan Election 2023 Date : राजस्थान में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 39.30 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि BJP को 38.77 पर्सेंट वोट मिले थे. दोनों के बीच सिर्फ 0.53 प्रतिशत का अंतर था.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है. 25 नवंबर को यहां मतदान है. पांच राज्यों में सबसे रोमांचक मुकाबला यहीं है. एक तरफ हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन का इतिहास है तो दूसरी तरफ मौजूदा सीएम अशोक गहलोत का काम के दम पर जीत का दावा है. एक तरफ बीजेपी की अंदरूनी कलह है तो दूसरी तरफ कांग्रेस में मनमुटाव है.
कुल मिलाकर राजस्थान में काफी करीबी टक्कर है. यहां कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला 3 दिसंबर को ही होगा, लेकिन मौजूदा स्थिति और पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि यहां की अधिकतर सीट पर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच वोट शेयर प्रतिशत में महज 0.53 पर्सेंट का ही अंतर था. कांग्रेस को जहां 39.30 प्रतिशत वोट मिले थे, तो बीजेपी को 38.77 पर्सेंट वोट मिले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर पिछली बार भी बहुत कम था.
0.53 फीसदी कम वोट के बाद भी 27 सीट का अंतर
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 100 सीटों पर जीत मिली थी और उसने कुल 39.30% वोट हासिल किए थे. बीजेपी को 73 सीटों पर जीत मिली थी और उसका वोटिंग प्रतिशत 38.77% था. महज 0.53 फीसदी कम वोट होने के बाद भी सीटों का अंतर 27 था.
23 सीटों हार-जीत का अंतर सिर्फ 2 पर्सेंट
अगर हार-जीत के अंतर को नंबरों से देखें तो 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुल 13 सीटों पर हार जीत का अंतर 1 फीसदी से कम था. कुल 23 सीटों पर हार जीत का अंतर 2 फीसदी से कम था. वहीं, कुल 38 सीटों पर हार-जीत का अंतर 3 फीसदी से कम था. वहीं, 10 सीटों पर हार-जीत का अंतर 1 से 2 फीसदी के बीच था. 15 सीटों पर हार-जीत का अंतर 2 से 3 फीसदी के बीच था.
ये भी पढ़ें
'...फेविकोल का काम करेंगे', इंडिया गठबंधन में तकरार के बीच क्या है कांग्रेस का रुख? सूत्रों ने बताया