नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए दोनों मुख्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. लेकिन नामांकन के दौरान ही जोधपुर में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला. जहां कई ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार दिखे जो एम.एल.ए. का चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन उन्हें एम.एल.ए. का फुल फॉर्म तक नहीं पता. सवाल करने पर किसी ने सॉरी कहा तो कोई अपने ज्ञान का खुलासा होता देख रिपोर्टर को ही ज्ञान देने लगा.


यूं तो राजस्थान में चुनाव के लिए नामांकन की तारीख निकल चुकी है. लेकिन जोधपुर में नामांकन भरने आए नेताओं के ज्ञान का स्तर क्या है उसका अंदाजा आप जवाब से लगा सकते हैं. मोहम्मद अशरफ खान जो शिक्षित होने का दावा खुद ही कर रहे थे लेकिन एम.एल.ए. का फुल फॉर्म पूछा गया तो सवाल पर जवाब के बजाय अगल-बगल झांकने लगे और मुस्कुराने लगे.


अशरफ खान ने जोधपुर शहर विधानसभा सीट से पर्चा भरा है. सूरसागर से बीएसपी ने जिन्हें टिकट दिया है उन्हें भी एम.एल.ए. का पूरा मतलब नहीं पता है. बलवीर राजावत जो सीधे अशोक गहलोत को चुनौती देने निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. वो कहते हैं कि जवाब देने का वक्त नहीं है लेकिन दावा है गहलोत को हरा देंगे.


जोधपुर में नामांकन भरने वाले करीब 20 उम्मीदवारों से एक ही सवाल किया गया. लेकिन सिर्फ एक उम्मीदवार ऐसा मिला जिसने किसी तरह लड़खड़ाते हुए एम.एल.ए. का फुल फॉर्म बता दिया. एम.एल.ए. का मतलब बताने वाले इस इकलौते उम्मीदवार ने कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी की लाज रख ली जिन्हें सूरसागर सीट से टिकट मिला है.


मध्य प्रदेश: अरुण यादव ने सीएम शिवराज को बताया 'दानव', बोले- बुधनी में 'शैतान' से लड़ रहा हूं


ये बात सच है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए शिक्षा की कोई योग्यता, अनिवार्य नहीं होती लेकिन अगर ये लोग सिर्फ नामांकन वाले फॉर्म को भी ध्यान से पढ़ लेते तो इन्हें एम.एल.ए. का फुल फॉर्म पता चल जाता.


यहां देखें वीडियो