जयपुर: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ राजस्थान की दो सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी दोनों सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी. पायलट का कहना है कि सरकार के काम काज की वजह से इन दोनों सीटों पर जीत मिलेगी.


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने कहा, ''दोनों विधानसभा क्षेत्रों में संगठन पूरी ताकत से लगा हुआ है. सरकार ने काम किए हैं. इन दोनों चुनाव में सरकार के काम की परीक्षा ली जाएगी और हमारी सरकार व पार्टी इस परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.''


उन्होंने कहा, दोनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. पांच साल जब हम विपक्ष में थे तो लगभग हर उपचुनाव हमने जीता था तो कोई कारण नहीं है कि इस बार हम सरकार में हैं और उपचुनाव नहीं जीत पाएं.''


बता दें कि कि राजस्थान की खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 21 अक्टूबर को होगा. कांग्रेस ने मंडावा में रीटा चौधरी को और खींवसर में हरेंद्र मिर्धा को प्रत्याशी बनाया है. पायलट ने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारी सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता जनता के जीवन को बेहतर बनाना है.


दोनों सीटों पर उपचुनाव के नतीजे हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के साथ ही 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.


महाराष्ट्र चुनाव: पवार के गढ़ बारामती में सेंध लगाने की कोशिश में बीजेपी, एनसीपी ने कहा- कोई टक्कर नहीं


महाराष्ट्र चुनाव: ओवैसी ने RSS को निशाने पर लिया, कहा- भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे