मारवाड़ी बांधनी और सियासी रंग, PM मोदी की पगड़ी को राजस्थान विधानसभा चुनाव से क्यों जोड़ा जा रहा है?
राजस्थान में अगले तीन महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया, जिसमें वह रंग-बिरंगी पगड़ी पहने नजर आए. अब इस पगड़ी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
Rajasthan Assembly Election 2023: चुनावी राज्य राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ रणनीति बनाने में जुट गई हैं. पिछले पांच साल से राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. आगामी चुनाव में जहां बीजेपी अपनी खोई हुई सत्ता वापस पाने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस फिर से सरकार में बने रहने की तैयारी में है. इस बीच प्रधानमंत्री के रंग-बिरंगी पगड़ी पहनने को लेकर राजनीति गरमा गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी लाल किले से ध्वजारोहण किया और लगातार 10वीं बार देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी की पगड़ी ने लोगों को काफी आकर्षित किया. पीएम ने राजस्थानी बांधनी वाली पीली और लाल रंग की पगड़ी पहनी थी. अब इस राजस्थानी पगड़ी को सियासी रंग दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये पगड़ी राजस्थान के मारवाड़ी लोगों के द्वारा पहनी जाती है.
राजस्थानी पगड़ी और सियासी रंग
पीएम मोदी ने राजस्थानी बांधनी प्रिंट वाली पीली और लाल रंग की पचरंगी साफा या पगड़ी पहने नजर आए. ये पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी ने राजस्थानी पगड़ी पहनी है. प्रधानमंत्री हर बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पगड़ी पहने हुए दिखे है. पीएम मोदी साल 2014 में भी ये मारवाड़ी साफा में 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया था. राजस्थान में पगड़ी पहनने का एक अगल चलन है, बूढ़े हो या जवान सभी रंग बिरंगे पगड़ी में होते है. यहां कई तरह के पगड़ी है लेकिन इसमें मारवाड़ी साफा का पुराना इतिहास है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. 2018 विधानसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस 100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई, जो बहुमत से 1 सीट कम थी. बीजेपी को 73 सीटें हासिल हुई थी, जो सरकार बनाने के लिहाज से बहुत कम थी. जिसके बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर राजस्थान में सरकार बनाई.
बीएसपी को राजस्थान की कुल 200 विधानसभा की सीटों में 6 सीटें मिली थी. राजस्थान में पिछले दो दशक से हर बार सत्ता परिवर्तन का रिवाज रहा है. अब ऐसे बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तरफ लोगों को जोड़ने में लगे हैं.