Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. संभावना है कि दिसंबर 2023 में राजस्थान में चुनाव करा लिए जाएंगे. इस साल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के काम के आधार पर वे वापस सत्ता में आएंगे. 


उन्होंने कहा था सरकार के कार्यों के आधार पर राजस्थान में रिवाज टूटेगा. आंकड़े गवाह हैं कि राजस्थान की जनता किसी भी पार्टी को लगातार दूसरी बार सत्ता में बैठने का मौका नहीं देती. अशोक गहलोत ने दोबारा सत्ता में आने की नियत से 'मिशन 156' का लक्ष्य रखा है. उन्होंने पहले भी कहा है कि 2018 विधानसभा चुनाव में 100 सीट मिलने की वजह उनका पिछला काम रहा था. कांग्रेस ने 1998 के चुनाव में 156 सीटें जीतीं थी, तब अशोक गहलोत राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष थे. 


वहीं साल 2018 के चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने का दावा सचिन पायलट भी करते रहे हैं. पायलट के इस दावे को लेकर अशोक गहलोत ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसका जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि किसी भी कांग्रेस नेता के लिए यह दावा करना अशोभनीय है कि वह अकेले ही पार्टी को इतनी सीटें दिला सकते हैं. इंडिया टुडे से अशोक गहलोत ने कहा था कि उन्होंने कभी इस बात का घमंड नहीं किया कि उन्होंने 1998 के चुनाव में कांग्रेस के लिए 156 सीटें जीती थीं.


2018 में क्या हुआ था?


साल 2018 में कांग्रेस पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाने जा रही थी, लेकिन पार्टी में ही मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट दावा कर रहे थे.  हालांकि कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया, जिसके बाद से सचिन पायलट लगातार शिकायत करते रहे हैं कि चुनाव जीतने में गहलोत के खराब ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद दिया.


ये भी पढ़ें:


सोनिया गांधी ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, संसद के विशेष सत्र में कांग्रेस की क्या होगी रणनीति?