Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं और इन रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती हुई नजर आ रही है. राज्य में अगर किसी सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो है अलवर की तिजारा सीट. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान 6,173 वोटों के अंतर से हरा दिया है.


कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए इमरान खान को टिकट दिया था. इस सीट पर मुस्लिम और यादव आबादी अच्छी खासी है और कांग्रेस पार्टी की हार में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का हाथ रहा.


इससे पहले इमरान खान बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ते आए थे, लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस से हाथ आजमाया. दरअसल, बीएसपी ने पहले इमरान खान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन बाद में पार्टी ने टिकट वापस ले लिया और कांग्रेस ने उन पर विश्वास जताया.


कौन हैं इमरान खान?
इमरान खान भिवाड़ी के खिदरपुर के रहने वाले हैं. 34 साल के इमरान खान के पिता का नाम इरसब खान है. उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मामला नहीं है और उनकी संपत्ति एक करोड़ 63 लाख रुपये बताई गई है. उनकी एजुकेशन की बात की जाए तो साल 2003 में उन्होंने सीबीएससी बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की और फिर उसके बाद साल 2007 में सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हासिल किया.


इमरान खान का सिविल कॉन्ट्रेक्ट का बड़ा काम है और वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. इमरान खान और बाबा बालकनाथ का मुकाबला साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हो चुका है. उस समय वो बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तिजारा सीट पर कांग्रेस ने दोहरी रणनीति अपनाई थी.


कांग्रेस की रणनीति


आखिरी समय में बीएसपी प्रत्याशी इमरान खान को टिकट देने के पीछे एक बड़ी वजह थी. तिजारा में बीएसपी का एक वोट बैंक है. जब भी कांग्रेस यहां से हारी उसके पीछ बीएसपी का हाथ ही रहा है. बीएसपी की यहां मुस्लिम वोट बैंक में अच्छी पकड़ रही है. साल 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस समय बीएसपी प्रत्याशी 30 हजरा से भी ज्यादा वोट लग गए थे और बीजेपी के मामन यादव की जीत हुई थी. साल 2018 के चुनाव में बीएसपी के संदीप यहां से चुनाव जीते थे.


ये भी पढ़ें: Election Results 2023 VIP Candidates: अशोक गहलोत, कमलनाथ, भूपेश बघेल समेत दांव पर लगी हैं इन VIP चेहरों की साख, यहां देखें तस्वीरें