Rajasthan Election Result: रविवार को पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों का ऐलान होना है. ये राज्य हैं राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलांगना. दो राज्यों में कांग्रेस पहले से सरकार में है लेकिन दोनों राज्यों ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. खासकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर पार्टी को बहुमत का आंकड़ा न मिला तो आगे कि क्या रणनीति होगी?


राजस्थान में हर 5 साल में सरकार बदलने का 'रिवाज' है, हालांकि अशोक गहलोत इस रिवाज को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 


कौन बनेगा 'किंगमेकर'? 


राजस्थान के एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है लेकिन राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने इसके लिए 'प्लान बी' तैयार कर लिया है. उनकी सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि अगर कांग्रेस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई तो हम सरकार बनाने के लिए दूसरे प्रयास करेंगे. 


गौरतलब है कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं और 199 सीटों पर चुनाव हुआ. किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 100 सीटों की दरकार होती है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में कबूला है कि अगर 100 से कम सीटें मिलती हैं तो कांग्रेस अपने विधायकों के लिए होटल या रिसॉर्ट बुक कर लेगी. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगर हम बहुमत हासिल नहीं कर पाए तो निर्दलीय विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश होगी. 


बीजेपी सांसद और सवाई माधोपुर से उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर कहा, "अशोक गहलोत ने बेंगलुरु में दो बड़े रिसॉर्ट बुक किए हैं और तीन दिसंबर को सभी को अंदर बंद कर देंगे और जैसे बंदरों को छोड़ देते हैं, वैसे ही सभी को छोड़ देंगे."


एग्जिट पोल का क्या है इशारा?


एग्जिट पोल्स में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है, कई पोल्स में बीजेपी आगे है तो कई में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर में बीजेपी को 94-114 सीटें मिलती हुई दिख रहीं. वहीं कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं. 

 

इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 74 और बीजेपी को 111 सीटें मिल सकती हैं. टीवी-9 भारतवर्ष-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 102 और कांग्रेस को 92 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. 

 

टाइम्स नाउ-ईटीजी वाले एग्जिट पोल में बीजेपी को 108 से 128 और कांग्रेस को 56 से 72 सीटें मिल सकती हैं. वहीं आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 96 और बीजेपी को 90 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज 24- चाणक्य के एग्जिट पोल में कांग्रेस 101 और बीजेपी 89 सीटें जीत सकती है.

ये भी पढ़ें:


राजस्थान में बीजेपी के लिए हिंदुत्व और मोदी से भी बड़ा जीत का फैक्टर, जिसके पीछे कांग्रेस का हाथ, हिला देगा एग्जिट पोल