नई दिल्ली: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं वसुंधरा राजे के हाथ से सत्ता की कमान जाती दिख रही है. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि कांग्रेस को बहुमत मिल जाता है तो वह किस नेता के हाथ में सूबे की कमान सौंपेगी. कांग्रेस खेमे में दो नाम हैं. पहला नाम वरिष्ठ, अनुभवी और दो बार सीएम रहे अशोक गहलोत और दूसरा नाम युवा चेहरा और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट हैं. दोनों ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पसंद बताए जाते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तो एक ही शख्स बैठ सकता है.
एबीपी न्यूज के सूत्रों के मुताबिक अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. अशोक गहलोत ने राजस्थान के चुनावी नतीजों पर कहा कि मोदी जी ने गलती की, उन्हें स्पष्ट बहुमत मिला था, उनको घमंड नहीं करना चाहिए था, वो चाहते तो विपक्ष को भी साथ लेते, आलोचनाओं को बर्दाश्त करते, जो जनहित, देशहित में होती, कांग्रेस की सलाह मानते क्योंकि हमारा अनुभव 70 साल का है.