Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस (Congress) ने यह दावा किया है कि वह फिर से सरकार बनाएगी. पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) ने यह दावा किया कि एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे कई बार गलत साबित होते हैं. रंधावा ने यह बात तब कई है जब ज्यादातर एग्जिट पोल में विपक्षी बीजेपी जीतती नजर आ रही है. वहीं रंधावा ने कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी. एग्जिट पोल कई बार गलत साबित होते हैं.'' बता दें कि 10 में से छह एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत दिख रहा है. वहीं, तीन एग्जिट पोल में कांग्रेस सत्ता दोहराती हुई दिख रही है.
राजस्थान में बढ़ा निर्दलियों का महत्व
वहीं, एक एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला होने के संकेत मिले हैं. ऐसे में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है और इस लिहाज से राज्य में निर्दलीय का महत्व बढ़ गया है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों में बगावत देखने को मिली और बागी नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ा. बीजेपी के 32 बागियों ने निर्दलीय और कांग्रेस के 22 बागियों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा है. अगर इनकी जीत का आंकड़ा बढ़ा तो फिर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उन्हें अपने पाले में वापस लाने की कोशिश करेगी. वहीं, रंधावा ने स्वीकारा कि कांग्रेस निर्दलियों और छोटी पार्टियों से संपर्क में हैं. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा, '' हमें अपने नेताओं पर भरोसा है, राजस्थानी कभी नहीं बिकते.'
नए विधायक चुनेंगे सीएम- रंधावा
सीएम के फेस को लेकर रंधावा ने कहा, ''नए विधायक मिलकर सीएम तय करेंगे.'' राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों पर ही मतदान कराए गए हैं. एक सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के निधन के कारण वहां चुनाव रद्द कराना पड़ा. उधर, एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी के खेमे में में खुशी दिख रही है. हालांकि जीत हार के वास्तविक आंकड़े तो मतगणना से ही सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में सीएम की रेस में सबसे आगे कौन? एग्गिज पोल ने किया चौंकाने वाला खुलासा