Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 200 में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को हो चुके हैं और नतीजा तीन दिसंबर को जारी किए जाएंगे. फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो गया है. ऐसे में नतीजों के दिन पता चलेगा की प्रदेश की में किसकी सरकार बनेगी, जब मतगणना होगी. हालांकि मतदान के बाद राज्य में किसकी हवा बह रही है और किस राजनीतिक दलों की कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है. इसके बारे में जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की तरफ से एग्जिट पोल कराया गया है. 


राजस्थान में बार किसकी सरकार बनेगी ये तो तीन दिसंबर को पता चलेगा, लेकिन प्रदेश में चुनाव खत्म होने के बाद तमाम तरह के एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक ये भी पता चल गया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार किस रीजन में किस दल को कितना वोट मिला है. आइए जानते हैं. 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply



राजस्थान का EXIT POLL रीजन वाइज


हाड़ौती रीजन वोट फीसदी 


कुल सीट- 17


कांग्रेस-41%
बीजेपी-51%
अन्य-8%


हाड़ौती रीजन अनुमानित सीट 


कुल सीट- 17


कांग्रेस-2-6
बीजेपी-11-15
अन्य -0-0



शेखावाटी रीजन वोट फीसदी 


कुल सीट- 21


कांग्रेस-47%
बीजेपी-39%
अन्य-14%


शेखावाटी रीजन अनुमानित सीट 


कुल सीट-21


कांग्रेस-9-13
बीजेपी-7-11
अन्य-0-2


मेवाड़ रीजन वोट फीसदी 


कुल सीट- 43


कांग्रेस-36%
बीजेपी-48%
अन्य-16%


मेवाड़ रीजन अनुमानित सीट 


कुल सीट-43


कांग्रेस-11-15
बीजेपी-23-27
अन्य -4-6


ढूंढाड़ रीजन वोट फीसदी 
कुल सीट- 58


कांग्रेस-43%
बीजेपी-43%
अन्य-14%


ढूंढाड़ रीजन अनुमानित सीट 
कुल सीट- 58


कांग्रेस-26-30
बीजेपी-25-29
अन्य -0-5


मारवाड़ रीजन वोट फीसदी 
कुल सीट- 60


कांग्रेस-41%
बीजेपी-45%
अन्य-14%


मारवाड़ रीजन अनुमानित सीट 


कुल सीट- 60


कांग्रेस-23-27
बीजेपी-28-32
अन्य -4-6



बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बंपर वोटिंग हुई. 25 नवंबर को मतदान के दिन वोटिंग के कई रिकॉर्ड्स टूटे. चुनाव आयोग के मुताबिक 199 सीटों पर इस बार कुल 74.62 फीसदी मतदान हुआ था. जिसने वोटिंग के पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. मालूम हो कि राजस्थान में अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय को मिलाकर 1863 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दरअसल, राजस्थान में मुख्य मुकाबला तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है लेकिन इन दोनों ही दलों के सत्ता की ताज को दूर करने की कोशिश में कई और दल भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय. लोकतांत्रिक पार्टी, जहां चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के सहारे विस्तार की कोशिश में है तो वहीं आम आदमी पार्टी नई संभावनाओं की तलाश में है. सूबे में बहुजन समाज पार्टी का भी अच्छा खासा रिकॉर्ड रहा है और कई सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार प्रमुख दलों का खेल बिगाड़ने की भूमिका में भी है. 



मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग पहले ही हो गई थी. आज तेलंगाना में भी वोटिंग खत्म हो गई है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया है. हर सीट पर सर्वे किया गया है. जिसमें कुल 1 लाख 11 हजार से ज्यादा वोटरों से बात की गई है. सर्वे हर राज्य में वोटिंग के बाद किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election: जयपुर की इस सीट पर सबसे पहले और इस सीट का सबसे आखिर में आएगा रिजल्ट, इतने राउंड में होगी मतगणना?