Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को हुई थी. जिसके नतीजे रविवार (03 दिसंबर 2023) को आने वाले हैं. इससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आए हैं जो बेहद ही चौंका देने वाले हैं. कुछ एग्जिट पोल के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई गई तो कुछ में बीजेपी की तो कुछ में कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई गई.
एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एग्जिट पोल किया जिसमें बीजेपी को 94-114 सीटें मिलती हुई दिख रहीं. कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 74 और बीजेपी को 111 सीटें मिल सकती हैं. टीवी-9 भारतवर्ष-पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 102 और कांग्रेस को 92 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया. इसके अलावा टाइम्सनाव-ईटीजी वाले एग्जिट पोल में बीजेपी को 108 से 128 और कांग्रेस को 56 से 72 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 96 और बीजेपी को 90 सीटें मिल सकती हैं. न्यूज 24- चाणक्य के एग्जिट पोल में कांग्रेस 101 और बीजेपी 89 सीटें जीत सकती है. इन एग्जिट पोल्स पर अगर नजर डालें तो कुल मिलाकर राजस्थान में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई दिख रही है और कांग्रेस पिछड़ती हुई.
राजस्थान में किसके नाम पर वोट पड़ा?
टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट के हिसाब से राजस्थान में बीजेपी को हिंदुत्व, मोदी का चेहरा, राष्ट्रवाद और मौजूदा सरकार के साथ नाराजगी के नाम पर वोट मिला. इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीज जो सामने आई है वो ये है कि राज्य की जनता ने सबसे ज्यादा मौजूदा सरकार से नाराजगी के नाम पर वोट किया, जो 32 प्रतिशत रहा. वहीं हिंदुत्व के नाम पर 26 प्रतिशत, मोदी के चेहरे पर 28 प्रतिशत और राष्ट्रवाद के नाम पर 14 प्रतिशत.
किस वोटर ने किस पार्टी को वोट किया?
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में पुरुष वोटर ने बीजेपी को 43.72 प्रतिशत, कांग्रेस को 37.62 प्रतिशत और अन्य को 18.66 प्रतिशत वोट किया. वहीं महिला मतदाताओं की बात करें तो राज्य में 42.21 प्रतिशत महिलाओं ने कांग्रेस को वोट किया है. बीजेपी को 39.60 प्रतिशत और अन्य को 18.19 प्रतिशत.
किसानों का 43 प्रतिशत वोट कांग्रेस और 42 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिला है. अन्य के खाते में 15 प्रतिशत का आंकड़ा गया है. हाउस वाइफ यानि ग्रहणियों का 55 प्रतिशत वोट कांग्रेस को और 35 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिला है. इसमें 10 प्रतिशत अन्य दल भी शामिल हैं. छात्रों का 44 प्रतिशत वोट बीजेपी और 38 प्रतिशत वोट कांग्रेस के खाते में गया है. अन्य में 18 प्रतिशत हैं.
ये भी पढ़ें: एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मोदी का नाम कितना बड़ा फैक्टर? एग्जिट पोल दे रहा है 24 का संकेत