एक्सप्लोरर

Lok Sabha Election 2024: पिछले दो लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई कांग्रेस, फिर भी इसबार 6 सीटों पर टफ फाइट मान रही बीजेपी, समझें सियासी गणित

Election 2024: राजस्‍थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरण में 19, 26 अप्रैल को चुनाव होंगे. BJP इस बार यहां सभी सीटों पर अकेले चुनावी मैदान में है. कांग्रेस, 'इंड‍िया गठबंधन' के तहत चुनाव लड़ रही है.

Lok Sabha Election 2024: राजस्‍थान व‍िधानसभा चुनाव में बाजी पलटकर सत्ता पर काब‍िज हुई बीजेपी की पैनी न‍िगाह अब सूबे की 25 लोकसभा सीटों पर ट‍िकी है. बीजेपी की तरफ से सभी सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों का  एलान कर द‍िया गया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से 22 सीटों पर प्रत्‍याश‍ी उतारे गए हैं जबक‍ि 'इंड‍िया गठबंधन' के सहयोगी दलों आरएलपी और सीपीआई (एम) के लि‍ए नागौर और सीकर की एक-एक सीट छोड़ी गई है. हालांक‍ि, बांसवाड़ा सीट पर फैसला लेना बाकी है. दो चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है.    

पीटीआई के मुताब‍िक, चुनावी व‍िश्‍लेषण पर नजर डाले तो प‍िछले दो आम चुनाव में राजस्‍थान में पूरा दबदबा रखने वाली बीजेपी के ल‍िए इस बार 6 सीटें ऐसी माना जा रही है जोक‍ि उसको 'टफ फाइट' दे सकती हैं. इनमें दो लोकसभा सीट (नागौर और सीकर) भी हैं जोक‍ि कांग्रेस ने 'इंड‍िया गठबंधन' के अपने सहयोगी दलों आरएलपी और सीपीआई (एम) के ल‍िए छोड़ी हैं. इसके अलावा तीसरी सीट बांसवाड़ा है जहां पर कांग्रेस की तरफ से प्रत्‍याशी की घोषणा करना बाकी है. वहीं, तीन अन्‍य सीट चूरू, कोटा-बूंदी और बाड़मेर लोकसभा भी हैं ज‍िन पर बीजेपी कड़ा मुकाबला मान रही है.  

इन सीटों पर बीजेपी को कड़ी टक्‍कर देने की चुनौती 

दरअसल, बीजेपी के ल‍िए बड़ी चुनौती यह है क‍ि बाड़मेर सीट पर निर्दलीय विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे हैं. इससे मुकाबला बेहद द‍िलचस्‍प और कड़ा हो गया है. कांग्रेस ने चूरू सीट से राहुल कस्वां, कोटा-बूंदी से प्रह्लाद गुंजल और बाड़मेर सीट से उम्मेदारम को चुनावी दंगल में उतारा है जोक‍ि दलबदलुओं नेताओं में शुमार हैं. बीजेपी ने बांसवाड़ा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को चुनावी समर में उतारा है. वह भी दलबदलू नेताओं की कैटेगरी में आते हैं. बीजेपी ने उन पर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतरने का मौका द‍िया है. 

अम‍ित शाह ले रहे र‍िव्‍यू मीट‍िंग कर फीडबैक  

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (31 मार्च, 2024) को चुनाव तैयारियों को लेकर एक अहम र‍िव्‍यू मीट‍िंग भी की और नागौर और चूरू समेत 5 क्षेत्रों का फीडबैक भी लिया. अमित शाह ने सीकर में रोड शो न‍िकाला. शेखावाटी क्षेत्र से रोड शो न‍िकालकर पार्टी के चुनाव कैंपेन की शुरुआत की गई ज‍िसमें सीकर, झुंझुनू, चूरू और नागौर शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को जोधपुर में जालोर-सिरोही, जोधपुर, पाली और बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ भी मीट‍िंग की. 
 
प‍िछले दो चुनाव में कांग्रेस नहीं खोल पायी खाता 

प‍िछले दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने 2014 में 25 और 2019 में 24 सीटें जीतीं थी जबक‍ि एक सीट नागौर पर उसके एनडीए सहयोगी आरएलपी के हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी. इस बार राजस्थान में बीजेपी ने क‍िसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं क‍िया है. आरएलपी के हनुमान बेनीवाल इस बार 'इंड‍िया गठबंधन' के साथ अपनी नागौर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्‍होंने इस बार कांग्रेस के साथ हाथ म‍िला ल‍िया ज‍िसके चलते यहां पार्टी ने कोई प्रत्‍याशी नहीं उतारा है. कांग्रेस प‍िछले 2 चुनावों में राजस्‍थान से एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पायाी है. 

चूरू से बीजेपी के सांसद रहे राहुल कस्वां और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच अंदरूनी कलह रही. इसके बाद कस्‍वां ने इस्‍तीफा देकर कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली थी और पार्टी ने उनको चुरू से ही प्रत्‍याशी बनाया है. बीजेपी ने चुरू सीट पर नए चेहरे के तौर पर पैरालंपिक देवेंद्र झाझरिया पर बड़ा भरोसा जताते हुए चुनावी मैदान में उतारा है. 

ओम ब‍िरला को कड़ी चुनौती देंगे वसुंधरा के करीबी रहे गुंजल 

कोटा-बूंदी संसदीय सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले बीजेपी के एक बड़े नेता पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल पर दांव खेला है. कांग्रेस में आए गुंजल को बीजेपी के ओम बिड़ला के सामने उतारा गया है. ओम‍ ब‍िरला दो बार के लोकसभा सांसद होने के साथ-साथ लोकसभा स्‍पीकर भी हैं. वहीं, सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी ने दो बार के सांसद स्वामी सुमेधानंद को उतारा है ज‍िनका मुकाबला सीपीआई (एम) के पूर्व विधायक अमराराम के साथ होगा. इस सीट पर सीपीआई (एम) इंड‍िया गठबंधन के कैंडि‍डेट हैं.  

बीजेपी ने बेनीवाल के सामने उतारी पूर्व सांसद ज्‍योत‍ि म‍िर्धा 

जाट बहुल मानी जाने वाली नागौर सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को ट‍िकट द‍िया है. उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल के साथ माना जा रहा है. बेनीवाल इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव में उतरे हैं.  

राजस्‍थान में कब कब होगा मतदान  

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में 19 और 26 अप्रैल को होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे ज‍िनमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर शाम‍िल हैं. 

दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां के ल‍िए मतदान होगा. 

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: वोटिंग वाले दिन होगी छुट्टी, इस राज्य ने कर दिया ऐलान

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर योगी से शंकराचार्य का नया सवाल, ‘कफन पर 64 नंबर लिखा था, लेकिन सरकार…’
महाकुंभ भगदड़ पर योगी से शंकराचार्य का नया सवाल, ‘कफन पर 64 नंबर लिखा था, लेकिन सरकार…’
Congress Vs BJP: Poor Lady पर सोनिया गांधी के बचाव में बेटी प्रियंका गांधी, राष्ट्रपति के अपमान पर बोलीं- 'एक बूढ़ी महिला की दूसरी बूढ़ूी महिला...'
Poor Lady पर सोनिया गांधी के बचाव में बेटी प्रियंका गांधी, राष्ट्रपति के अपमान पर बोलीं- 'एक बूढ़ी महिला की दूसरी बूढ़ूी महिला...'
क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच; खोले बड़े राज
क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच; खोले बड़े राज
जब करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान-शाहरुख ने किया ममता कुलकर्णी के साथ मजाक, एक्ट्रेस बोलीं- दोनों को घुटनों के बल चलना पड़ा
जब करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान-शाहरुख ने किया ममता कुलकर्णी के साथ मजाक
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Mahakumbh2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने वालों को CM Yogi ने दी बधाई | ABP NewsMahakumbh 2025: रथ पर सवार हो कर स्नान के लिए निकले साधु-संत, जानिए क्या है इसका महत्वMahakumbh 2025 : महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद साधु-संतों ने जताया CM Yogi का आभारMahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने वालों को CM Yogi ने दी बधाई

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Mahakumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ पर योगी से शंकराचार्य का नया सवाल, ‘कफन पर 64 नंबर लिखा था, लेकिन सरकार…’
महाकुंभ भगदड़ पर योगी से शंकराचार्य का नया सवाल, ‘कफन पर 64 नंबर लिखा था, लेकिन सरकार…’
Congress Vs BJP: Poor Lady पर सोनिया गांधी के बचाव में बेटी प्रियंका गांधी, राष्ट्रपति के अपमान पर बोलीं- 'एक बूढ़ी महिला की दूसरी बूढ़ूी महिला...'
Poor Lady पर सोनिया गांधी के बचाव में बेटी प्रियंका गांधी, राष्ट्रपति के अपमान पर बोलीं- 'एक बूढ़ी महिला की दूसरी बूढ़ूी महिला...'
क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच; खोले बड़े राज
क्या टीम इंडिया में पड़ चुकी है फूट? गौतम गंभीर ने बताया असली सच; खोले बड़े राज
जब करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान-शाहरुख ने किया ममता कुलकर्णी के साथ मजाक, एक्ट्रेस बोलीं- दोनों को घुटनों के बल चलना पड़ा
जब करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान सलमान-शाहरुख ने किया ममता कुलकर्णी के साथ मजाक
Building Networth: खुद का नेटवर्थ बनाना चाहते हैं तो ऐसे शुरुआत कीजिए, जल्दी हो जाएंगे मालामाल
खुद का नेटवर्थ बनाना चाहते हैं तो ऐसे शुरुआत कीजिए, जल्दी हो जाएंगे मालामाल
Haryana Holiday: हरियाणा में 5 फरवरी को छुट्टी घोषित, क्या कर्मचारियों की कटेगी सैलरी? इस वजह से लिया गया फैसला
हरियाणा में 5 फरवरी को छुट्टी घोषित, क्या कर्मचारियों की कटेगी सैलरी? इस वजह से लिया गया फैसला
नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा
नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा
यहां है धरती की सबसे गहरी जगह, आज तक कोई नहीं नाप पाया पूरी गहराई
यहां है धरती की सबसे गहरी जगह, आज तक कोई नहीं नाप पाया पूरी गहराई
Embed widget