तमिलनाडु: रजनीकांत की पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी, किसी को समर्थन देने से भी इंकार किया
Lok Sabha Election 2019: कमल हासन ने खुद की राजनीति को अलग बताते हुए रजनीकांत से किसी भी तरह का गठबंधन करने से इंकार कर दिया था.
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले ही तमिलनाडु में राजनीति में बड़ी डेवलपमेंट सामने आई है. करीब सालभर पहले राजनीति में आने का एलान करने वाले रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी पार्टी की तस्वीर साफ कर दी है. रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए किसी भी दल को समर्थन नहीं की बात कही है. इतना ही नहीं रजनीकांत किसी भी पार्टी को चुनाव में अपनी तस्वीर इस्तेमाल नहीं करने देंगे.
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए रजनीकांत ने कहा, ''हमारी पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. मेरी तस्वीर और पार्टी का सिंबल किसी भी प्रोपेगेंडा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.''
Rajinikanth in a statement has stated that his party or he will not be contesting in the Lok Sabha elections 2019. Also, he has mentioned that his photo or party symbol should strictly not be used for any propaganda. (File pic) pic.twitter.com/NTuSdYrExv
— ANI (@ANI) February 17, 2019
रजनीकांत के राजनीति में आने के एलान के साथ उन्हें बीजेपी का करीबी माना जा रहा था. पर कुछ वक्त पहले उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे विपक्षी दलों के लिए खतरा बताया.
रजनीकांत का मानना है कि तमिलनाडु में पानी की समस्या सबसे बड़ी है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र में बनने वाली सरकार राज्य की इस दिकक्त का समाधान करेगी.
हालांकि रजनीकांत की तरह राजनीति में आने का एलान कर चुके कमल हासन राज्य सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. कमल हासन ने कुछ दिन पहले ही आधिकारिक बयान देते हुए राज्य की सभी 39 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. कमल हासन पहले ही रजनीकांत के साथ किसी भी तरह का गठबंधन करने से इंकार कर चुके हैं. कमल हासन का मानना है कि उनकी राजनीति रजनीकांत से पूरी तरह अलग है.
कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी