रक्षामंत्री का कांग्रेस पर हमला, कहा- कांग्रेस के लगाए अनुच्छेद 370 के कारण कितनी ही माताओं ने खोए अपने लाल
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सतनाली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिक्षामंत्री के लिए वोट मांगे और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण देश की कितनी ही माताओं ने अपने लाल खोये हैं.
महेंद्रगढ़ः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों के गढ़ महेंद्रगढ़ में कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस अनुच्छेद 370 के लिये विलाप कर रही है उस धारा 370 के कारण कितनी ही माताओं ने अपने लाल खोये हैं और कितनी ही वीरांगनाओं ने अपना सुहाग का बलिदान दिया है, कांग्रेस को इसका अंदाजा तक नहीं है. जो काम कांग्रेस पार्टी को 70 साल पहले कर देना चाहिए था वह कर तो नहीं पाई बल्कि इसका विरोध कर रही है. रक्षा मंत्री गुरुवार को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सतनाली में बीजेपी प्रत्याशी शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि अनुच्छेद 370 उग्रवाद की जननी साबित हुआ. इस अनुच्छेद के तहत आतंकवादियों को पूरी सहायता मिलती थी जिस कारण आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे थे. अनुच्छेद 370 हटने के बाद अब पांच अगस्त के बाद कश्मीर घाटी में आतंकवादियों पर नकेल कस दी गयी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब विकास के दरवाजे खुल जायेंगे और वहां जमकर विकास होगा. उन्होंने कहा कांग्रेस के विलाप को जनता जान चुकी है और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है.
हरियाणा-महाराष्ट्र चुनाव 2019 ओपिनियन पोल, कल शाम 5 बजे से देखें किसे मिल सकती है सत्ता की चाबी
कांग्रेस ने किया राफेल और अनुच्छेद 370 का विरोध रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्छेद-370 और राफेल का विरोध करके कांग्रेस ने साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी का देशहित से कोई लेना देना नहीं है बल्कि उसका काम एक ही रह गया है कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर विरोध करना. उन्होंने कहा कि अगर भारत की सेना के पास पहले राफेल होता तो फरवरी में एयर स्ट्राइक के लिए हमारे सैनिकों को बालाकोट नहीं जाना पड़ता. हम भारत में बैठकर ही दुश्मन का सफाया कर देते. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल की जरूरत को समझा और इसको खरीदा है. रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब इसका भी विरोध कर रही है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस के लिए पाकिस्तान का हित पहले है उसके बाद ही उनकी सोच भारत के हित में है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे देशहित वाली पार्टी को ही वोट दें क्योंकि कांग्रेस को वोट देना एक तरह से देश के गद्दारों को वोट देना है.
हुड्डा के गढ़ में गरजे खट्टर, कहा- अब नहीं चलेगा कोई खेल, तुम्हारा इंतजार कर रही है जेल
कांग्रेस डूबता जहाज राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. उन्होंने कहा अब भाजपा का ग्राफ देश में बढ़ रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा के पास 282 सीटें थी, अब इस बार लोगों ने 303 सीटें दे दी हैं. उन्होंने कहा कि जब 303 की ताकत भाजपा को मिली तो भाजपा ने एक चुटकी में देश की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया.
मनोहर खट्टर ने खत्म किया भ्रष्टाचार राजनाथ सिंह ने कहा 2014 से पहले दस साल कांग्रेस ने हरियाणा और केंद्र में राज किया था. दस साल के अंदर कांग्रेस ने हरियाणा में जमकर लूट मचाई. कांग्रेस सरकार में कोई भी काम भ्रष्टाचार के बगैर नहीं होता था. भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस अब तिलमिला रही है क्योंकि मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचारी कांग्रेसियों की दुकान बंद कर दी है. रक्षामंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस का समय लद चुका है. जनता भाजपा की नीतियां को पंसद कर रही है. इस मौके पर उन्होंने मनोहर लाल खट्टर की नीतियों की जमकर प्रशंसा की.