Rajsthan Election Result: 'हम दक्षिण भारत के मुताबिक पार्टी को खड़ा नहीं कर पाए लेकिन...' , तेलंगाना में कांग्रेस की बढ़त पर बोले मंत्री प्रहलाद जोशी
Rajsthan Election Result 2023 Live: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी 111 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस महज 73 सीटों पर आगे है.;रुझान राज्यों में BJP सरकार की ओर संकेत दे रहे हैं.

Rajsthan Election Result 2023 Live: तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की गणना रविवार (3 दिसंबर) सुबह से ही शुरू हो गई थी. दोपहर होते-होते चारों राज्यों में रुझान लगभग स्पष्ट हो गए हैं. इनमें से हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार गठन की ओर बढ़ रही है.
खास तौर पर राजस्थान जहां हर 5 साल पर सरकार बदलने का रिवाज पिछले कुछ दशकों से चल रहा है, वह दोहराता हुआ नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस सरकार को हटाकर बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी है.
"दक्षिण भारत में BJP मजबूत नहीं"
बाकी राज्यों में अच्छे प्रदर्शन पर उन्होंने खुशी जतायी है हालांकि दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर भी जोशी ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि तेलंगाना में उम्मीद के मुताबिक पार्टी सांगठनिक तौर पर सक्षम नहीं हो पाई है. बहरहाल उन्होंने उम्मीद जताई कि 2024 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत के राज्यों में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर होगा.
तेलंगाना में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए जोशी ने कहा, "केवल तेलंगाना में, वे (कांग्रेस) बेहतर महसूस कर सकते हैं, क्योंकि कर्नाटक को छोड़कर दक्षिणी राज्यों में बीजेपी की मौजूदगी अच्छी नहीं है. हम दक्षिण भारत के राज्यों में उम्मीद के मुताबिक पार्टी खड़ा नहीं कर पा रहे हैं. जहां तक तेलंगाना का सवाल है, हम लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे."
"लोगों ने मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकारा"
राजस्थान में जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस जीत को पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए कहा है, "आज हम सब खुश हैं. लोगों ने मोदी जी को फिर से एक बार स्वीकार किया है."
"कांग्रेस ने किया झूठा वादा"
एबीपी न्यूज को दिए विशेष साक्षात्कार में उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठे वादे किए थे. जोशी ने कहा है कि सिर्फ आसमान को छोड़कर बाकी सब कुछ देने का वादा कांग्रेस ने जनता से कर डाला था. लोगों ने उनके वादे को नकारा है. मोदी जी को स्वीकारा है.
"मोदी जी के नेतृत्व की वजह से जीते"
जोशी ने कहा, "राजस्थान में हम सब ने मिलकर काम किया. सबको एक साथ बैठना और काम लेना होगा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व की वजह से हम जीत गए हैं."
बीजेपी सांसद ने कहा, "हमे लोग बताते थे कि हमारे नेताओं के बीच में डिफरेंस ऑफ ओपिनियन है, लेकिन सबने एक जुट होकर साथ दिया और हम जीते."
"जल्द तय होगा मुख्यमंत्री का चेहरा"
इसके अलावा प्रहलाद जोशी ने राजस्थान के संभावित मुख्यमंत्री के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में भी उन्होंने कहा कि जल्दी इस बारे में निर्णय लिया जाएगा. हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि कौन मुख्यमंत्री होगा.
लोकसभा में जीतेंगे 25 सीटें
उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में कम से कम 25 लोकसभा सीटें जीतेगी. जोशी ने कहा, "हम राजस्थान में 2013 वाली स्थिति के बारे में सोच रहे थे. राजनैतिक दल होने के नाते थोड़ा बहुत वैचारिक मतभेद होते ही है, लेकिन ठीक है सब साथ में बैठे और और हमने अच्छा किया.
जनता ने कुशासन का जवाब दिया
राजस्थान में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर एक और केंद्रीय मंत्री और सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी पूरी होने की गारंटी है. जनता ने सहयोग किया है. कांग्रेस ने पहले जो गरंटियां दी, उसे पूरा नहीं किया. इसलिए जनता ने उनके कुशासन का जवाब दिया है.
1800 से अधिक उम्मीदवार
आपको बता दें कि राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है. इन सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में है.
ये भी पढ़ें :MP Election Result 2023: 'एकदम सर्जिकल स्ट्राइक जैसा...' बीजेपी नेता ने बताया कैसे मध्य प्रदेश में पलटा गेम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

