West Bengal Rajya Sabha Election 2023: तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी ने सोमवार (10 जुलाई) को पश्चिम बंगाल के राज्यसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. टीएमसी ने ट्वीट कर लिखा कि आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. साथ ही सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाए भी दी है.
टीएमसी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम, प्रकाश चिक बड़ाईक और साकेत गोखले के नामों पर मुहर लगाते हुए उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की कुल सात सीटों पर चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया बीते गुरुवार (6 जुलाई) से शुरू है.
24 जुलाई को होने हैं चुनाव
टीएमसी पार्टी ने बंगाल की राज्यसभा सीट के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लोगों की सेवा के लिए सच्ची श्रद्धा से काम करने को कहा है. पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को कहा कि वे लोगों के प्रति अपने समर्पण पर कायम रहें. ट्वीट कर टीएमसी ने लिखा कि हर भारतीय के अधिकारों के लिए अदम्य भावना और वकालत की तृणमूल की स्थायी विरासत को बरकरार रखें.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सात राज्यसभा सीटों के लिए पिछले सप्ताह से ही नामांकन शुरू है, जिसके लिए आगामी 24 जुलाई को चुनाव होंगे. इसके साथ ही ज्यादा विलंब न करते हुए वोटों की गिनती भी उसी शाम को की जाएगी. राज्य के कुल 6 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो होने वाली है, जबकी 7वीं सीट पर उपचुनाव किया जाना है.
बीजेपी भी पूरी तैयार
टीएमसी के साथ हीं राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी संभवत: सोमवार को ही एक बैठक कर अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर सकती है. इसके लिए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विरोधी दल के नेता सुवेंदु अधिकारी सोमवार को विधानसभा जा सकते हैं. साथ हीं आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी हो सकती है, जिसमें राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी.