Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच फोन पर बहस हो गई. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने पल्लवी पटेल से कहा कि समाजवादी पार्टी को उनके वोट की जरूरत नहीं हैं.


इस पर पल्लवी पटेल भड़क गई और कहा कि आप (अखिलेश यादव) उन्हें NDA में जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी का गठबंधन भी टूट गया है. सूत्रों के मुताबिक एक दिन के अंदर पल्लवी इसका ऐलान करेंगी.


सपा से नाराज चल रही हैं पल्लवी पटेल
यूपी की सियासत में ये उथल-पुथल ऐसे समय में आई है, जब राज्यसभा चुनाव के लिए हो रही वोटिंग के दौरान सपा के कई विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोटिंग का ऐलान किया है. इसे पार्टी में बागवत के दौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पल्लवी पटेल जया बच्चन और आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज चल रही थीं.


सपा उम्मदीवार को वोट देने से किया इनकार
पल्लवी पटेल का कहना है कि समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए पीडीए फॉर्मूले के तहत उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. इतना ही उन्होंने सपा प्रत्याशी को वोट देने से भी इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने सपा के पक्ष में वोट देने की बात कही थी. 


बीजेपी के 252 विधायक
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आठ भाजपा और तीन सपा के हैं. बीजेपी के पास 252 और समाजवादी पार्टी के 108 विधायक हैं. सपा गठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के पास दो सीटें हैं.


वहीं, बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पास 13, निषाद पार्टी के पास छह, राष्ट्रीय लोक दल के पास नौ सीटें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पास छह सीटें हैं. इसी प्रकार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो और बसपा के पास एक सीट है, फिलहाल चार सीटें खाली हैं.


यह भी पढ़ें- हार जाएगा सपा का तीसरा उम्मीदवार? 3 वोटों के जुगाड़ में थे अखिलेश यादव, डिनर से गायब हो गए 8 MLA