Rajya Sabha Election 2024: चुनाव आयोग (ईसी) ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली की तीन और सिक्किम की एक राज्यसभा सीट के लिए 19 जनवरी को चुनाव होगा.
चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन प्रक्रिया 2 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी. उम्मीदवार 9 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी.
फरवरी 2023 तक चार सांसदों का कार्यकाल खत्म
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का छह साल का कार्यकाल अगले साल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा हिशे लाचुंगपा (सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट) का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
संजय सिंह 24 जुलाई से चल रहे हैं निलंबित
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद से न्यायिक हिरासत में हैं. सदन में अभद्र व्यवहार के कारण वह 24 जुलाई से राज्यसभा से निलंबित हैं.
इस बार भी AAP का ही रह सकता है दबदबा
बता दें कि दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर इस बार भी आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत तय मानी जा रही है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं और इनमें से 62 पर उसका कब्जा है, जबकि 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हैं. आप के पास यहां प्रचंड बहुमत है. अगर कोई बड़ा उलटफेर न हो तो इस बार भी आप इन तीनों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है.
कैसे होता है राज्यसभा चुनाव
राज्यसभा सदस्यों के लिए चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा चुनावों जैसी नहीं होती है. यहां के सदस्य अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं, जबकि लोकसभा सदस्य को सीधे जनता चुनती है. राज्यसभा उम्मीदवारों को लोगों की तरफ से चुने गए प्रतिनिधि वोट देते हैं.
ये भी पढ़ें