5 कारें, लाखों का सोना, जानें सपा को झटका देने वाले करोड़पति विधायक मनोज पांडेय के पास कितनी प्रॉपर्टी
Rajya Sabha Election: मनोज पांडेय ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ लिया है. वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मनोज पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज थे.
![5 कारें, लाखों का सोना, जानें सपा को झटका देने वाले करोड़पति विधायक मनोज पांडेय के पास कितनी प्रॉपर्टी Rajya Sabha Election 2024 Manoj pandey resign from samajwadi party to join bjp know his total net worth 5 कारें, लाखों का सोना, जानें सपा को झटका देने वाले करोड़पति विधायक मनोज पांडेय के पास कितनी प्रॉपर्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/386c5105cb53abdbcc5fd731be24ceb31709016803431865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले मनोज पांडेय बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह के साथ राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की.
सूत्रों ने बताया कि पांडेय ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है. वह जल्द ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे. इतना ही नहीं पार्टी उन्हें रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार भी बना सकती है. राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले मनोज पांडेय का समाजवादी के सचेतक पद से इस्तीफा देना अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अखिलेश यादव से नाराज थे मनोज
ऊंचाहार विधानसभा सीट से विधायक मनोज पांडेय क्षेत्र में अपनी पकड़ के लिए जाने जाते रहे हैं. मनोज पांडेय पिछले कुछ समय से पार्टी से नाराज दिख रहे थे. वह स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों को लेकर आवाज उठा रहे थे. इस पर सपा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई थी. अब राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के बीच मनोज पांडेय ने बड़ा खेला कर दिया है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं मनोज पांडेय?
मायनेता वेबसाइट के मुताबिक मनोज पांडेय के पास 16 करोड़ 26 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. इसके अलावा उनपर 2 करोड़ की देनदारी भी है. उनके पास 2 लाख 68 हजार रुपये कैश हैं. इसमें 1लाख 16 हजार उनकी पत्नी के पास हैं. पांडेय के 93 लाख से ज्यादा रुपये बैंक में जमा हैं.
11 लाख की ज्वेलरी
मनोज पांडेय के पास 4 और उनकी पत्नी के पास 1 कार है. उनके पास 3 फॉर्च्यूनर कार, एक टाटा मैजिक और ट्रैक्टर है, जबकि उनकी पत्नी के पास इको स्पोर्ट कार है. इस सभी वाहनों की कीमत 1 करोड़ 19 लाख से ज्यादा है. इतना ही नहीं उनके पास 11 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी भी है.
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव की किस बात पर भड़क गईं पल्लवी पटेल, फोन पर ही कहा- आप मजबूर कर रहे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)